ETV Bharat / city

ऋचा भारती को कॉलेज जाने से लगता है डर, पिठोरिया पुलिस ने आवेदन लेने से किया इनकार - एफआईआर

ऋचा भारती उर्फ ऋचा पटेल को अब कॉलेज जाने से डर सता रहा है. उसे धमकी दी जा रही है. ऋचा भारती के परिजनों का कहना है कि प्रशासन भी साथ नहीं दे रही है.

ऋचा और परिजन
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:32 PM IST

रांची: सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आई ऋचा भारती उर्फ ऋचा पटेल को अब कॉलेज जाने से डर सता रहा है. उसे एक धर्म विशेष के लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. प्रशास का रवैया इसे लेकर उदासीन है. जिससे परिवारवाले डरे हुए हैं.

जानकारी देती ऋचा की मां, ऋचा और वकील

'डर सता रहा है'
ऋचा भारती की माने तो सोशल मीडिया में अब भी उन्हें एक धर्म विशेष के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन पूर्व में आवेदन दिए गए लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ऋचा ने कहा कि उसे कॉलेज जाने से डर सता रहा है.

'दी जा रही धमकी'
उसने कहा कि हाल के कुछ दिनों में फाइनल एग्जाम भी हैं. एग्जाम खराब न हो जाए उसे इसका डर भी सता रहा है. उसने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा कि उन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जो उसे गालियां और धमकी दे रहे हैं.

आवेदन रिसीव करने से इनकार
वहीं, ऋचा कि मां ने कहा कि ऋचा की गिरफ्तारी के क्रम में उनका मोबाइल प्रशासन द्वारा छिन लिया गया था. उन्होंने कहा कि उन पर किसी तरह का एफआईआर नहीं है और मोबाइल में लगे दोनों सिम उनके नाम से ही है. लेकिन प्रशासन उसे वापस नहीं कर रही है. ऋचा की मां की ने पिठोरिया थाना में मोबाइल वापस करने को लेकर आवेदन दिया. लेकिन पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के द्वारा आवेदन रिसीव करने से इनकार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- धनबाद में हुई गोलीबारी का खुलासा, 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

'प्रशासन का रवैया काफी निंदनीय'
इधर, उनके अधिवक्ता विनोद साहू ने कहा कि प्रशासन का यह रवैया काफी निंदनीय है. किसी भी आवेदन को रिसीव करना उनका काम है. लेकिन वे आवेदन रिसीव नहीं कर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. अब आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने को लेकर तैयारी की जा रही है. ऋचा भारती और उसका परिवार अब भी डरा सहमा महसूस कर रहा है.

रांची: सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आई ऋचा भारती उर्फ ऋचा पटेल को अब कॉलेज जाने से डर सता रहा है. उसे एक धर्म विशेष के लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. प्रशास का रवैया इसे लेकर उदासीन है. जिससे परिवारवाले डरे हुए हैं.

जानकारी देती ऋचा की मां, ऋचा और वकील

'डर सता रहा है'
ऋचा भारती की माने तो सोशल मीडिया में अब भी उन्हें एक धर्म विशेष के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन पूर्व में आवेदन दिए गए लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ऋचा ने कहा कि उसे कॉलेज जाने से डर सता रहा है.

'दी जा रही धमकी'
उसने कहा कि हाल के कुछ दिनों में फाइनल एग्जाम भी हैं. एग्जाम खराब न हो जाए उसे इसका डर भी सता रहा है. उसने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा कि उन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जो उसे गालियां और धमकी दे रहे हैं.

आवेदन रिसीव करने से इनकार
वहीं, ऋचा कि मां ने कहा कि ऋचा की गिरफ्तारी के क्रम में उनका मोबाइल प्रशासन द्वारा छिन लिया गया था. उन्होंने कहा कि उन पर किसी तरह का एफआईआर नहीं है और मोबाइल में लगे दोनों सिम उनके नाम से ही है. लेकिन प्रशासन उसे वापस नहीं कर रही है. ऋचा की मां की ने पिठोरिया थाना में मोबाइल वापस करने को लेकर आवेदन दिया. लेकिन पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के द्वारा आवेदन रिसीव करने से इनकार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- धनबाद में हुई गोलीबारी का खुलासा, 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

'प्रशासन का रवैया काफी निंदनीय'
इधर, उनके अधिवक्ता विनोद साहू ने कहा कि प्रशासन का यह रवैया काफी निंदनीय है. किसी भी आवेदन को रिसीव करना उनका काम है. लेकिन वे आवेदन रिसीव नहीं कर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. अब आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने को लेकर तैयारी की जा रही है. ऋचा भारती और उसका परिवार अब भी डरा सहमा महसूस कर रहा है.

Intro:रांची
बाइट--रिचा भारती
बाइट---रिचा की माँ
बाइट---बिनोद साहू अधिवक्ता

रिचा भारती को कॉलेज जाने से सता रहा है डर, पिठोरिया थाना ने आवेदन लेने से किया इनकार

सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पणी करने के लेकर चर्चा में आई रिचा भारती उर्फ रिचा पटेल को अब अपने पढ़ाई का नुकसान होने और कॉलेज जाने से डर सता रहा है। तो वही रिचा भारती उर्फ रिचा पटेल की मां के द्वारा पिठोरिया थाना में अपने मोबाइल वापस करने को लेकर आवेदन किया गया लेकिन पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के द्वारा आवेदन को रिसीव करने से इंकार कर दिया गया वही उनके अधिवक्ता की मानें तो पिठोरिया थाना को आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिया जाएगा।


Body:रिचा भारती की माने तो सोशल मीडिया में अब भी उन्हें धमकी दी जा रही है एक विशेष धर्म के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन पूर्व में आवेदन दिए गए लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है मुझे कॉलेज जाने से डर सता रहा है हाल के कुछ दिनों में एग्जाम सर पर सवार होने वाला है फाइनल एग्जाम का ही खराब ना हो जाए इसका डर सता रहा है प्रशासन से गुजारिश है कि उन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए जिनके द्वारा मुझे भद्दी गालियां और धमकी दी जा रही है

Conclusion:वहीं उनकी मां ने कहा कि रिचा की गिरफ्तारी के क्रम में मेरी मोबाइल और शासन द्वारा छीन ली गई थी मेरे पर किसी तरह का f.i.r. नहीं है और मोबाइल में लगा दोनों सिम मेरे नाम से है लेकिन प्रशासन उसे वापस नहीं कर रही है वहीं उनके अधिवक्ता विनोद साहू ने कहा कि प्रशासन का यह रवैया काफी निंदनीय है किसी भी आवेदन का रिसीव करना उनका काम है लेकिन आवेदन रिसीव नहीं कर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, अब आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने को लेकर तैयारी की जा रही है रिचा भारती और उसके परिवार अब भी डरे सहमे महसूस कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.