ETV Bharat / city

रांची: कोविड-19 रोकथाम के लिए गठित कोषांग की समीक्षा, डीसी ने दिए कई निर्देश - रांची उपायुक्त छवि रंजन

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की. इस दौरान सिविल सर्जन से रांची जिला में संचालित विभिन्न कोविड-19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर की साफ-सफाई और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली.

Review of Covid Prevention Operations
कोषांग की समीक्षा
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 5:31 PM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की, जिसमें उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदमों की समीक्षा की. सभी कोषांगों से उनसे संबद्ध सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई और जरूरी निर्देश दिए गए.

उपायुक्त रांची ने सिविल सर्जन से रांची जिला में संचालित विभिन्न कोविड-19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर की साफ-सफाई और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली. उपायुक्त को यह जानकारी दी गई कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उपायुक्त ने सभी कोविड केयर सेंटर, कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, मास्क की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सैंपल कलेक्शन कियोस्क बढ़ाने के निर्देश

उपायुक्त ने रांची में सैंपल कलेक्शन कियोस्क बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रांची में 8 नए जगहों पर स्टैटिक कियोस्क लगाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए, जिससे कि आमजनों को कोविड टेस्ट करवाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़े.

ये भी पढे़ं: पैंगोंग क्षेत्र में गतिरोध : भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत

सभी कोषांग तैयार करें एक समुचित रिपोर्ट

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है, जिससे किसी बाहरी जांच टीम को कृत कार्रवाई से अवगत कराया जा सके. उपायुक्त छवि रंजन ने अनुमंडल पदाधिकारी को सभी प्राइवेट लैब की समीक्षा करने को कहा है. इसके साथ ही सभी निजी लैब संचालकों को यह निर्देश दिया है कि कोविड टेस्टिंग रिपोर्ट का रियल टाइम डेटा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं, जिससे कि समय रहते सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों को आसानी से ट्रेस किया जा सके.

संबंधित अधिकारियों को ब्रीफिंग

उपायुक्त ने केंद्रीय जांच टीम के भ्रमण से संबंधित अधिकारियों को सभी कोषांगों से को-ऑर्डिनेट कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. इसके लिए एसीएमओ-2 और डीआरसीएचओ की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की, जिसमें उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदमों की समीक्षा की. सभी कोषांगों से उनसे संबद्ध सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई और जरूरी निर्देश दिए गए.

उपायुक्त रांची ने सिविल सर्जन से रांची जिला में संचालित विभिन्न कोविड-19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर की साफ-सफाई और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली. उपायुक्त को यह जानकारी दी गई कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उपायुक्त ने सभी कोविड केयर सेंटर, कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, मास्क की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सैंपल कलेक्शन कियोस्क बढ़ाने के निर्देश

उपायुक्त ने रांची में सैंपल कलेक्शन कियोस्क बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रांची में 8 नए जगहों पर स्टैटिक कियोस्क लगाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए, जिससे कि आमजनों को कोविड टेस्ट करवाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़े.

ये भी पढे़ं: पैंगोंग क्षेत्र में गतिरोध : भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत

सभी कोषांग तैयार करें एक समुचित रिपोर्ट

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है, जिससे किसी बाहरी जांच टीम को कृत कार्रवाई से अवगत कराया जा सके. उपायुक्त छवि रंजन ने अनुमंडल पदाधिकारी को सभी प्राइवेट लैब की समीक्षा करने को कहा है. इसके साथ ही सभी निजी लैब संचालकों को यह निर्देश दिया है कि कोविड टेस्टिंग रिपोर्ट का रियल टाइम डेटा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं, जिससे कि समय रहते सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों को आसानी से ट्रेस किया जा सके.

संबंधित अधिकारियों को ब्रीफिंग

उपायुक्त ने केंद्रीय जांच टीम के भ्रमण से संबंधित अधिकारियों को सभी कोषांगों से को-ऑर्डिनेट कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. इसके लिए एसीएमओ-2 और डीआरसीएचओ की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.