रांचीः 1 नवंबर से शुरू हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बैठक की. समीक्षा के दौरान के रवि कुमार ने 1 जनवरी 2022 को अहर्ता मानते हुए 18 वर्ष पुर्ण करने वाले योग्य नागरिकों और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में नया वोटर बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः प्रज्ञा केंद्रों में मिलेगी मतदाताओं को सारी सुविधाएं, तुरंत होगा समस्याओं का समाधान: चुनाव आयोग
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि हमारा मूल उद्देश्य है कि सभी योग्य व्यक्तियों को वोटरलिस्ट में समाहित करते हुए स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण करें. इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दावा और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी. मतदाता सूची में नए योग्य व्यक्तियों के पंजीकरण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए के रवि कुमार ने बैठक में कई दिशा निर्देश दिए ताकि मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से चल सके.
बैठक में 20, 21, 27 और 28 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वहीं 24 नवंबर को विशेष रूप से दिव्यांग जनों के निबंधन हेतु एक कैंप का आयोजन पूरे राज्य भर में किया जाएगा. राज्य में सभी 18+ व्यक्तियों को निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियां एवं मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया जा रहा है. इस ऐप की सहायता से घर बैठे ही मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य कराए जा सकेंगे एवं निर्वाचन से संबंधित सूचनाएं भी प्राप्त की जा सकेगी. साथ ही राज्य में अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके घर पर फोटो मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके अलावे मतदान केंद्रों में नया सेक्शन बनाना, लगातार अपडेटेशन कार्यक्रम 2021 के दौरान शून्य दावा/आपत्ति प्रपत्र प्राप्त होने वाले मतदान केंद्र के संबंध में कार्रवाई, मतदाता सूची में विद्यमान ब्लैक एंड व्हाइट और शून्य गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ का प्रतिष्ठापन कार्य, फार्म 7 का निस्तारण, EP/Gender Ratio, प्राप्त दावा/आपत्ति का अस्वीकार किया जाना और proper booth tagging जैसे प्री रिवीज़न एक्टिविटी से संबंधित विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए.
स्वीप के लिए कमेटी गठित
भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड में स्वीप के तहत चुनाव आयोग द्वारा संचालित जागरुकता कार्यक्रम के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी में इन लोगों को शामिल किया गया है.
1. के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
2.अरविंदर सिंह, सहायक महानिदेशक, पीआईबी झारखंड
3. हीरालाल मंडल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
4. संजय कुमार अवर सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
5. देवदास दत्ता, नोडल पदाधिकारी, स्वीप
6 बृजेश कुमार, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, रांची
7. विजय कुमार, राज्य निदेशक एनवाईकेएस, झारखंड
15 जनवरी को नया वोटर लिस्ट होगा प्रकाशित
मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 01 नवंबर से शुरू होगा. 30 नवंबर तक वोटर लिस्ट से संबंधित आवेदन किये जा सकते हैं. इसके तहत वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटाने या पता बदलने और शुद्धिकरण के लिए आवेदन निर्धारित फॉर्म को भरकर जमा किया जा सकता है. इस दौरान सभी आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. अगले वर्ष चुनाव आयोग द्वारा 15 जनवरी को नये वोटर लिस्ट प्रकाशित किये जायेंगे.