रांची: राजस्व उप निरीक्षकों की विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी से मुलाकात में वार्ता फेल हो गई है. जिसके बाद संघ ने 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के ऐलान पर कायम रहने की बात कही है. राजस्व उप निरीक्षकों के हड़ताल की वजह से राज्य के 288 अंचलों में कामकाज ठप होने की संभावना है.
राजभर के राजस्व उप निरीक्षक द्वारा 2 दिन पहले मंत्री आवास का घेराव किया गया था. इस दौरान अमर कुमार बाउरी से उनकी वार्ता हुई थी. जिस पर उन्होंने 29 अगस्त को वार्ता का समय दिया था, लेकिन सही तरीके से वार्ता नहीं होने की वजह से संघ ने निर्णय लिया है कि उन्होंने जो ऐलान किया था, उस पर अमल करेंगे और 5 सितंबर से राज्यभर में राजस्व कर्मी काम को ठप कर देंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया फिट इंडिया लॉन्च, बोले- प्रत्येक नागरिक को फिट बनाना लक्ष्य
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि विभागीय मंत्री राजस्व उप निरीक्षकों की बात सुनना ही नहीं चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने कोई सकारात्मक पहल नहीं की है. ऐसे में राजस्व उप निरीक्षक 5 सितंबर से काम ठप कर देंगे. बता दें कि राजस्व उप निरीक्षकों के हड़ताल की वजह से राज्य के 288 अंचलों में कामकाज ठप होने की संभावना है. इस दौरान लगभग 1500 उप निरीक्षक हड़ताल पर रहेंगे. अगर राजस्व उपनिरीक्षक हड़ताल पर रहते हैं तो इससे जमीन संबंधी कामों के साथ-साथ जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के काम में प्रभाव पड़ेगा.