रांची: झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट का सोमवार को घेराव किया. संघ सालों से लंबित मांगों पर प्रशासन द्वारा अनसुनी किए जाने के खिलाफ विरोध जता रहा है. इस दौरान संघ ने अंचल अधिकारियों द्वारा राजस्व उपनिरीक्षकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए, इस पर रोक लगाने की मांग की है.
संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिले के डीसी से मांग की है कि अंचलाधिकारियों द्वारा उप निरीक्षकों को प्रताड़ित करने के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने अपनी मांगों में कहा है कि वरीयता सूची का प्रकाशन किया जाए. इसके साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक पर चल रहे विभागीय कार्रवाई का तुरंत निष्पादन किया जाए. वहीं, एसीपी/एमएसीपी का लाभ भी दिया जाए.
ये भी पढ़ें-चंद्रयान- 2 की लॉन्चिंग रुकी, नई तारीख की घोषणा जल्द: ISRO
झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ के संरक्षक भारत कुमार सिन्हा ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि सालों से उनकी मांगों को प्रशासन अनसुनी कर रहा है. इसलिए संघ आंदोलन करने को मजबूर हो गई है. उन्होंने ये भी कहा कि रांची जिले के अंचलाधिकारी द्वारा लगातार उपनिरीक्षकों को छोटी-छोटी बातों पर परेशान किया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है. इस पर रोक लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है.