ETV Bharat / city

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए रिटर्निंग ऑफिसर - मधुपुर विधानसभा उपचुनाव

चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने मधुपुर उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर योगेंद्र प्रसाद को बदलते हुए उद्योग विभाग के अंडर सेक्रेट्री नीरज कुमार सिंह को नया रिटर्निंग ऑफिसर बनाने का आदेश जारी किया है, साथ ही योगेंद्र प्रसाद को कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग रांची में योगदान देने को कहा गया है.

Returning officer has been removed by the Election Commission in jharkhand
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:15 PM IST

रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग से ठीक पहले रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ को हटा दिया गया है. योगेंद्र प्रसाद पर बीजेपी की ओर से लगातार सत्तारुढ़ दल झामुमो के पक्ष में रहकर काम करने के आरोप लगाए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं

चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने मधुपुर उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर योगेंद्र प्रसाद को बदलते हुए उद्योग विभाग के अंडर सेक्रेट्री नीरज कुमार सिंह को नए रिटर्निंग ऑफिसर बनाने का आदेश जारी किया है, साथ ही योगेंद्र प्रसाद को कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग रांची में योगदान देने को कहा गया है. मधुपुर विधानसभा चुनाव के लिए 2 मई को मतगणना होनी है, जिससे ठीक पहले रिटर्निंग ऑफिसर पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.

बीजेपी ने की थी शिकायत
झारखंड बीजेपी की ओर से योगेंद्र प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे. इस बारे में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. सांसद निशिकांत दुबे लगातार इस बात को उठाते रहे थे कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सीएम हेमंत सोरेन जिला प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. इस संबंध में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से बीजेपी के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की थी. इस दौरान माधोपुर के रिटर्निंग ऑफिसर और डीसी, एसपी पर चुनाव में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया गया था. प्रदेश बीजेपी ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत करते हुए ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग से ठीक पहले रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ को हटा दिया गया है. योगेंद्र प्रसाद पर बीजेपी की ओर से लगातार सत्तारुढ़ दल झामुमो के पक्ष में रहकर काम करने के आरोप लगाए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं

चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने मधुपुर उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर योगेंद्र प्रसाद को बदलते हुए उद्योग विभाग के अंडर सेक्रेट्री नीरज कुमार सिंह को नए रिटर्निंग ऑफिसर बनाने का आदेश जारी किया है, साथ ही योगेंद्र प्रसाद को कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग रांची में योगदान देने को कहा गया है. मधुपुर विधानसभा चुनाव के लिए 2 मई को मतगणना होनी है, जिससे ठीक पहले रिटर्निंग ऑफिसर पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.

बीजेपी ने की थी शिकायत
झारखंड बीजेपी की ओर से योगेंद्र प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे. इस बारे में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. सांसद निशिकांत दुबे लगातार इस बात को उठाते रहे थे कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सीएम हेमंत सोरेन जिला प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. इस संबंध में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से बीजेपी के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की थी. इस दौरान माधोपुर के रिटर्निंग ऑफिसर और डीसी, एसपी पर चुनाव में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया गया था. प्रदेश बीजेपी ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत करते हुए ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.