रांची: राजधानी के चर्चित रेमडेसीविर कालाबाजारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्य आरोपी राजीव कुमार सिंह और मुकेश कुमार सिन्हा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दोनों के खिलाफ 29 अप्रैल 2021 को कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी जांच करेगा.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले की सुनवाई के दौरान झारखंड हाई कोर्ट ने क्यों जाहिर की नाराजगी, इस रिपोर्ट में जानिए
सीआईडी ने केस किया था टेकओवर
रांची के कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर को बाद में सीआईडी ने टेकओवर कर लिया था. इस मामले में एसआईटी ने आरोपी राजीव कुमार सिंह के खिलाफ 26 जून को चार्जशीट दायर की थी। सीआईडी के चार्जशीट के आधार पर ही इस मामले में ईडी ने नए सिरे से मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
ईडी के द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक 28 अप्रैल को राजीव कुमार सिंह ने 1.10 लाख रुपए में 5 बॉयल रेमेडेसीवीर की बिक्री की थी. जिसके बाद खरीद बिक्री का एक स्टिंग सामने आया था. बाद में पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और राज्य पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई थी. इसके बाद कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.