ETV Bharat / city

लालू यादव से समधि-समधन ने की मुलाकात, जाना पूरे परिवार का हालचाल - रिम्स पेइंग वार्ड

चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा काट रहे लालू यादव के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है. इसी कड़ी में लालू यादव से समधि बीएन यादव और समधन गीता यादव ने मुलाकात की.

Fodder Scam Case, Lalu Yadav, Rims Paying Ward, Lalu Yadav's health, चारा घोटाला मामला, लालू यादव, रिम्स पेइंग वार्ड, लालू यादव की तबीयत
लालू यादव और समधी बीएन यादव
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:31 PM IST

रांची: चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा काट रहे लालू यादव के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है. सप्ताह में मात्र एक दिन लालू यादव अपने परिजनों और मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं. जेल मेनुअल के हिसाब से लालू यादव अपने मन मुताबिक तीन लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. जिसको लेकर लालू यादव से समधि बीएन यादव और समधन गीता यादव ने मुलाकात की.

देखें पूरी खबर

'लालू यादव को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है'
मुलाकात करने के बाद समधि बीएन यादव ने बताया कि पारिवारिक तौर पर मुलाकात करने की अनुमति मिली थी, जिसको लेकर समधि-समधन ने कहा कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. स्वास्थ्य को लेकर बीएन यादव ने कहा कि लालू यादव की किडनी और ब्लड प्रेशर अभी भी असामान्य है, जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- घूस लेते मुखिया गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

दूसरे समधि बीबी यादव ने भी की मुलाकात
बीएन यादव ने बताया कि लालू यादव के साथ चाय का आनंद लिया. इसके अलावा लालू यादव ने परिवार के सभी सदस्यों का हालचाल जाना. वहीं लालू यादव से तीसरे मुलाकाती के रूप में मिलने वाले उनके दूसरे समधि बीबी यादव शामिल रहे.

रांची: चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा काट रहे लालू यादव के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है. सप्ताह में मात्र एक दिन लालू यादव अपने परिजनों और मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं. जेल मेनुअल के हिसाब से लालू यादव अपने मन मुताबिक तीन लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. जिसको लेकर लालू यादव से समधि बीएन यादव और समधन गीता यादव ने मुलाकात की.

देखें पूरी खबर

'लालू यादव को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है'
मुलाकात करने के बाद समधि बीएन यादव ने बताया कि पारिवारिक तौर पर मुलाकात करने की अनुमति मिली थी, जिसको लेकर समधि-समधन ने कहा कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. स्वास्थ्य को लेकर बीएन यादव ने कहा कि लालू यादव की किडनी और ब्लड प्रेशर अभी भी असामान्य है, जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- घूस लेते मुखिया गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

दूसरे समधि बीबी यादव ने भी की मुलाकात
बीएन यादव ने बताया कि लालू यादव के साथ चाय का आनंद लिया. इसके अलावा लालू यादव ने परिवार के सभी सदस्यों का हालचाल जाना. वहीं लालू यादव से तीसरे मुलाकाती के रूप में मिलने वाले उनके दूसरे समधि बीबी यादव शामिल रहे.

Intro:चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा काट रहे लालू यादव के लिए शनिवार का दिन होता है बेहद खास, सप्ताह में मात्र एक दिन लालू यादव अपने परिजनों एवं मित्रों से कर सकते हैं मुलाक़ात।जेल मैन्युअल के हिसाब से लालू यादव अपने मन मुताबिक तीन लोगों से मुलाकात कर सकते हैं जिसको लेकर लालू यादव ने अपने समधि बीएन यादव और समधन गीता यादव से मुलाकात की।Body:मुलाकात करने के बाद समधि बीएन यादव ने बताया कि परिवारिक तौर पर मुलाकात करने की अनुमति मिली थी,जिसको लेकर समधि-समधन ने कहा कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। स्वास्थ्य को लेकर समधि बीएन यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि लालू यादव का किडनी और ब्लड प्रेशर अभी भी असामान्य है जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

समधि बीएन यादव ने बताया कि लालू यादव के साथ धूप में बैठकर चाय का आनंद लिया इसके अलावा लालू यादव ने परिवार के सभी सदस्यों का हालचाल जाना।Conclusion:वहीं लालू यादव से तीसरे मुलाकाती के रूप में मिलने वाले उनके दूसरे समधी बीबी यादव शामिल रहे।

वही मकर संक्रांति से पूर्व लालू यादव से मिलने के लिए कई समर्थक पेइंग वार्ड के बाहर आए हुए थे लेकिन इस बार का दरबार लालू यादव के परिवारों से ही सजा दिखा।

बाइट-बी एन यादव, समधि।
बाइट- गीता यादव,समधन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.