ETV Bharat / city

जिमनास्ट शुभम की मौत पर बवालः परिजनों का खेल विभाग समेत कई लोगों पर आरोप, मुआवजे की मांग - रांची में परिजनों ने हंगामा किया

रांची में परिजनों ने जिमनास्ट शुभम कुमार की मौत पर हंगामा किया. परिजनों ने खेल विभाग और रिम्स प्रबंधन समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाया.

relatives-created-ruckus-over-death-of-gymnast-shubham-kumar-in-ranchi
जिमनास्ट शुभम कुमार की मौत
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 8:50 PM IST

रांचीः खेल गांव के महुआ टोली के रहने वाले 15 वर्षीय राष्ट्रीय जिनमास्ट शुभम कुमार राम का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर शुभम कुमार राम के परिजनों ने खेल विभाग और कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है. इसी को लेकर खेल गांव स्टेडियम के पास शुभम कुमार के परिजन पहुंचे और पूरे मामले की जांच करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- RIMS में हंगामाः मरीज की मौत के बाद परिजन और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट

मंगलवार को शुभम की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हुई थी. शुभम के परिजनों ने रिम्स प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. शुभम कुमार राम पिछले 3 साल से खेल निदेशालय की ओर से संचालित स्पोर्ट्स कंपलेक्स डे बोर्डिंग सेंटर का प्रशिक्षु है. 22 अक्टूबर को अभ्यास के दौरान शुभम हादसे का शिकार होकर गिर पड़े और गर्दन की हड्डी टूट गई. आनन-फानन में सेंटर के कोच ने उन्हें रिम्स पहुंचाया. रिम्स में 10 दिनों तक इलाज चलने के बाद भी शुभम को बचाया नहीं जा सका.

देखें पूरी खबर

इस पूरे मामले को लेकर शुभम के परिजनों और आसपास के लोग खेल गांव स्थित इंटरनेशनल मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार से पूरे मामले की जांच करने की मांग की. परिजनों ने रिम्स प्रबंधन और चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं कोच पर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि रिम्स में लापरवाही हुई है. खेल निदेशालय और खेल से जुड़े पदाधिकारी भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. अगर शुभम का इलाज किसी दूसरे अस्पताल में होता तो शायद उसकी जान बच जाती.

रांचीः खेल गांव के महुआ टोली के रहने वाले 15 वर्षीय राष्ट्रीय जिनमास्ट शुभम कुमार राम का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर शुभम कुमार राम के परिजनों ने खेल विभाग और कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है. इसी को लेकर खेल गांव स्टेडियम के पास शुभम कुमार के परिजन पहुंचे और पूरे मामले की जांच करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- RIMS में हंगामाः मरीज की मौत के बाद परिजन और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट

मंगलवार को शुभम की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हुई थी. शुभम के परिजनों ने रिम्स प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. शुभम कुमार राम पिछले 3 साल से खेल निदेशालय की ओर से संचालित स्पोर्ट्स कंपलेक्स डे बोर्डिंग सेंटर का प्रशिक्षु है. 22 अक्टूबर को अभ्यास के दौरान शुभम हादसे का शिकार होकर गिर पड़े और गर्दन की हड्डी टूट गई. आनन-फानन में सेंटर के कोच ने उन्हें रिम्स पहुंचाया. रिम्स में 10 दिनों तक इलाज चलने के बाद भी शुभम को बचाया नहीं जा सका.

देखें पूरी खबर

इस पूरे मामले को लेकर शुभम के परिजनों और आसपास के लोग खेल गांव स्थित इंटरनेशनल मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार से पूरे मामले की जांच करने की मांग की. परिजनों ने रिम्स प्रबंधन और चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं कोच पर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि रिम्स में लापरवाही हुई है. खेल निदेशालय और खेल से जुड़े पदाधिकारी भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. अगर शुभम का इलाज किसी दूसरे अस्पताल में होता तो शायद उसकी जान बच जाती.

Last Updated : Nov 5, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.