रांची: राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में एयरफोर्स की बहाली की जा रही है. जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे हैं. बता दें कि पांच फरवरी से आठ फरवरी तक बहाली की प्रक्रिया चलेगी.
दौड़, एग्जाम, फिजिकल फिटनेस
इस बहाली में दौड़, एग्जाम, फिजिकल फिटनेस और ग्रुप डिस्कशन की प्रक्रिया के बाद मेडिकल किया जाएगा. उसके बाद अभ्यर्थी को एयरफोर्स की नौकरी में बहाल की जाएगी. एयरफोर्स की इस बहाली में वाई-ग्रुप के ऑटो टेक्नीशियन इंडियन एयरफोर्स पुलिस की बहाली की जा रही है.
पहले दिन 12 जिलों से अभियर्थी पहुंचे
इस बहाली में आज राज्य के 12 जिलों से अभियर्थी पहुंचे हैं. जिसमें देवघर, बोकारो, लातेहार, सिमडेगा, पलामू, हजारीबाग, लोहरदगा, चतरा, दुमका, गिरिडीह, सरायकेला और रामगढ़ शामिल है.
ये भी पढ़ें- सावधान! सड़क पर नियम तोड़ा तो 'APP' से होगी शिकायत, अब पब्लिक भी करेगी 'पुलिसिंग'
एयर फोर्स की ओर से रात में रुकने की व्यवस्था
देवघर से आए अभ्यर्थी राकेश कुमार बताते हैं कि देश की सेवा करने की भावना से हम यहां बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने आए हैं. वहीं यहां की व्यवस्था पर अभ्यर्थी बताते हैं कि एयरफोर्स की ओर से रात में रुकने की व्यवस्था की गई है.