ETV Bharat / city

करोड़ों रुपए लेकर भागी कंपनी का खाता होगा फ्रीज, राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर-रिटेलर्स से की है ठगी - डिस्ट्रीब्यूटर-रिटेलर्स

रांची सहित राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुई रिचार्ज करने वाली कंपनी के खाते को फ्रीज करवाएगी पुलिस. क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने की है ठगी.

पीड़ित
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 6:09 AM IST

रांची: राजधानी रांची सहित राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुई रिचार्ज करने वाली एक कंपनी क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के दो खातों को पुलिस फ्रीज कराएगी. इसके लिए लालपुर पुलिस ने एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर को पत्र लिखा है.

देखें पूरी खबर

होगी कार्रवाई
इस पत्र को सोमवार को बैंक पहुंचाकर खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जाएगी. क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के दो खातों की जानकारी मिली है. इनमें एक आईसीआईसीआई बैंक कल्याण ईस्ट महाराष्ट्र (खाता नंबर 698305600663) और दूसरा एचडीएफसी बैंक की कल्याण महाराष्ट्र (50200038790925) का है. दोनों बैंकों की स्थानीय शाखा के माध्यम से पुलिस खातों को फ्रीज कराएगी.

ये भी पढ़ें- लगातार बारिश के बाद मंगलवार से रांची वासियों को मिल सकती है राहत

कार्यालय सील
बता दें कि कंपनी डिस्ट्रीब्यूटरों से रिचार्ज बैलेंस के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है. कंपनी का कार्यालय लालपुर के डंगराटोली स्थित पेंटालून शो-रूम के पास जैक्सन प्लाजा में है. वहां के कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में ठगी के शिकार संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्यालय को सील करते हुए कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में चोरों का उत्पात, थाने के पास भी हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर


ऐसे झांसे में लिया दुकानदारों को
क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड करीब एक साल पहले झारखंड में अपने कर्मियों के माध्यम से रिचार्ज करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स से संपर्क की. उन्हें अपने एप्लीकेशन (एप) के बारे में बताया और कहा कि गूगल प्ले स्टोर से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप से रिचार्ज करने पर दो से पांच फीसद तक कमीशन मिलेगा. अधिक कमीशन मिलने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स इस एप का उपयोग भी करने लगे. अच्छा कमीशन मिलने लगा. कोई भी परेशानी होने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स लालपुर स्थित कार्यालय में संपर्क करते थे.

ये भी पढ़ें- RU का दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति की सुरक्षा में 14 IPS, 48 DSP सहित 5 हजार जवान

एप का नाम 'क्रेजी ट्रांसफर'
क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के इस एप का नाम 'क्रेजी ट्रांसफर' है. डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स के अनुसार इसमें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पोस्टपेड बिलिंग, लैंड लाइन बिलिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग और मनी ट्रांसफर के फीचर्स थे.

रांची: राजधानी रांची सहित राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुई रिचार्ज करने वाली एक कंपनी क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के दो खातों को पुलिस फ्रीज कराएगी. इसके लिए लालपुर पुलिस ने एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर को पत्र लिखा है.

देखें पूरी खबर

होगी कार्रवाई
इस पत्र को सोमवार को बैंक पहुंचाकर खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जाएगी. क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के दो खातों की जानकारी मिली है. इनमें एक आईसीआईसीआई बैंक कल्याण ईस्ट महाराष्ट्र (खाता नंबर 698305600663) और दूसरा एचडीएफसी बैंक की कल्याण महाराष्ट्र (50200038790925) का है. दोनों बैंकों की स्थानीय शाखा के माध्यम से पुलिस खातों को फ्रीज कराएगी.

ये भी पढ़ें- लगातार बारिश के बाद मंगलवार से रांची वासियों को मिल सकती है राहत

कार्यालय सील
बता दें कि कंपनी डिस्ट्रीब्यूटरों से रिचार्ज बैलेंस के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है. कंपनी का कार्यालय लालपुर के डंगराटोली स्थित पेंटालून शो-रूम के पास जैक्सन प्लाजा में है. वहां के कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में ठगी के शिकार संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्यालय को सील करते हुए कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में चोरों का उत्पात, थाने के पास भी हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर


ऐसे झांसे में लिया दुकानदारों को
क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड करीब एक साल पहले झारखंड में अपने कर्मियों के माध्यम से रिचार्ज करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स से संपर्क की. उन्हें अपने एप्लीकेशन (एप) के बारे में बताया और कहा कि गूगल प्ले स्टोर से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप से रिचार्ज करने पर दो से पांच फीसद तक कमीशन मिलेगा. अधिक कमीशन मिलने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स इस एप का उपयोग भी करने लगे. अच्छा कमीशन मिलने लगा. कोई भी परेशानी होने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स लालपुर स्थित कार्यालय में संपर्क करते थे.

ये भी पढ़ें- RU का दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति की सुरक्षा में 14 IPS, 48 DSP सहित 5 हजार जवान

एप का नाम 'क्रेजी ट्रांसफर'
क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के इस एप का नाम 'क्रेजी ट्रांसफर' है. डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स के अनुसार इसमें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पोस्टपेड बिलिंग, लैंड लाइन बिलिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग और मनी ट्रांसफर के फीचर्स थे.

Intro:रांची सहित राज्यभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स से करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हुई रिचार्ज करने वाली एक कंपनी क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के दो खातों को पुलिस फ्रीज कराएगी। इसके लिए लालपुर पुलिस ने एचडीएफसी बैंक और आइसीआइसीआई बैंक के मैनेजर को पत्र लिखा है।


सोमवार को होगी कारवाई

इस पत्र को सोमवार को बैंक पहुंचाकर खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जाएगी। क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के दो खातों की जानकारी मिली है। इनमें एक आइसीआइसीआइ बैंक कल्याण ईस्ट महाराष्ट्र (खाता नंबर 698305600663) और दूसरा एचडीएफसी बैंक की कल्याण महाराष्ट्र (50200038790925) का है। दोनों बैंकों की स्थानीय शाखा के माध्यम से पुलिस खातों को फ्रीज कराएगी। गौरतलब है कि कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटरों से रिचार्ज बैलेंस के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है। कंपनी का कार्यालय लालपुर के डंगराटोली स्थित पेंटालून शो-रूम के समीप जैक्सन प्लाजा में है। वहां के कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में ठगी शिकार संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्यालय को सील कर दिया है। कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।


ऐसे झांसे में लिया दुकानदारों को

क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड करीब एक साल पहले झारखंड में अपने कर्मियों के माध्यम से रिचार्ज करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स से संपर्क की। उन्हें अपने एप्लीकेशन (एप) के बारे में उन्हें बताया और कहा कि गूगल प्ले स्टोर से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप से रिचार्ज करने पर दो से पांच फीसद तक कमीशन मिलेगा। अधिक कमीशन मिलने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स इस एप का उपयोग भी करने लगे। अच्छा कमीशन मिलने लगा। कोई भी परेशानी होने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स लालपुर स्थित कार्यालय में संपर्क करते थे। क्रेजी ट्रांसफर प्राइवेट लिमिटेड के इस एप का नाम 'क्रेजी ट्रांसफर ' है। डिस्ट्रीब्यूटर्स-रिटेलर्स के अनुसार इसमें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पोस्टपेड बिलिंग, लैंड लाइन बिलिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग व मनी ट्रांसफर के फीचर्स थे।

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.