रांची: 9वीं रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की रहने वाली रवीना महिला 20 किलोमीटर इवेंट में चैंपियन बनी हैं. रांची में ही आयोजित पिछले 2 सत्रों में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था. लेकिन इस बार अपनी तमाम गलतियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने रिकॉर्ड समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: मोरहाबादी में रेस वॉक चैंपियनशिप, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल
मार्च महीने में विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में रवीना ने कांस्य पदक हासिल किया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया था. विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के 61 साल के इतिहास में भारत की झोली में पहला पदक आया था. कांस्य पदक जीतने वाली इस टीम में हरियाणा की रेस वॉकर रवीना भी शामिल थीं. रांची के मोरहाबादी में आयोजित 9वीं इंडियन रेस वाकिंग चैंपियनशिप में रवीना ने एक घंटा 31 मिनट 51 सेकंड में 20 किलोमीटर इवेंट को खत्म कर गोल्ड मेडल हासिल किया.
तीन बार हुई है असफल फिर मिली सफलता: रांची के मोरहाबादी में पिछले 2 वर्षों से रवीना इस इवेंट को जीतने के लिए पहुंच रही थी. लेकिन हर बार वह असफल रहीं. रेस वाकिंग चैंपियनशिप 2022 में उन्होंने रिकॉर्ड समय के साथ जीत किया है. रवीना भी इस इवेंट के जरिये वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम, एशियन गेम के लिए क्वालीफाई हुई हैं.
ईटीवी भारत की टीम के साथ महिला वर्ग की चैंपियन हरियाणा की रहने वाली रवीना ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत के खिलाड़ी अब इस इवेंट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. रेस वाकिंग गेम में अब अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं. आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी ओलंपिक में भी इस गेम के जरिए मेडल लाएंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतर टाइमिंग के साथ मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने पिछली गलतियों को खत्म कर रांची में आयोजित इस चैंपियनशिप में सफलता हासिल की है.