रांची: लॉकडाउन के मद्देनजर बुंडू नगर पंचायत इलाके में राशन वितरण का कार्य आरंभ कर दिया गया है. बुंडू नगर पंचायत इलाके में कई ऐसे लोग भी हैं जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. हर दिन सुबह काम करते हैं और शाम में मिले मजदूरी के पैसे से चावल, दाल और सब्जी की खरीदारी करते हैं. ऐसे में लगातार लॉकडाउन होने से इन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्टः राजधानी के रिहायशी इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज, प्रशासन उठा रहा विशेष कदम
दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की जरूरतों को देखते हुए बुंडू नगर पंचायत के सभी 13 वार्डों में जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. जिन घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं उन्हें भी राशन मिलने से अब वह अपनी भूख मिटा सकते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और जिनके घर में दो वक्त की रोटी नहीं है, उन लोगों को भी सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक-एक कर चावल दाल दिया जा रहा है.