रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि 31 मई तक सभी राशन कार्ड धारियों तक मई और जून महीने का अनाज पहुंचा दिया जाएगा. वो रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस राहत और निगरानी समिति स्थित कंट्रोल रूम का जायजा लेने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- पुराने विधानसभा भवन में खुलेगा 30 बेड का ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल, स्पीकर ने दिया निर्देश
गरीबों के लिए राशन उपलब्ध कराने की मांग
खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछली बार लॉकडाउन में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉ. रामविलास पासवान ने राशन कार्ड के अलावा अन्य जरूरतमंद परिवारों को भी अनाज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल से बात करेंगे और सभी गरीबों के लिए राशन उपलब्ध कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में 31 मई तक 57 लाख कार्ड धारियों और 13 लाख नये राशन कार्डधारियों के घर तक मई और जून महीने का पांच-पांच किलोग्राम चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इसके अलावा अन्य गरीबों को भी राज्य सरकार अनाज उपलब्ध कराएगी. 1 मई से 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने के मामले पर उन्होंने कहा कि अभी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की ओर से टीका उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ही उपलब्ध करा सकते हैं.
गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास
इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 1 मई को मजदूर दिवस था. कोरोना संकट के बीच देशभर के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी श्रमिक वापस लौट रहे हैं. इन सभी प्रवासी श्रमिकों को कृषि विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से गांव-पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कोरोना संकट की आड़ में कुछ लोग कालाबाजारी में जुटे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
कोरोना टीका पर आलोक कुमार दूबे ने जताई आपत्ति
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र 42 वर्ष होने पर भी 1 मई के पहले कोरोना टीका लेने पर सवाल उठाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना वारियर्स है. लगातार वे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है और केंद्र सरकार का ही फैसला है कि सभी कोरोना वॉरियर्स का पहले टीकाकरण किया जाएगा.
हेल्पडेस्क के माध्यम से मिली सहायता
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि शुक्रवार को कांग्रेस हेल्पडेस्क के माध्यम से 20 लोगों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श और सहायता उपलब्ध कराई गई है.