रांची: T20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. विश्व कप के फाइनल के 3 दिन बाद 17 नवंबर से भारत का घरेलू सीजन शुरू होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 4 टेस्ट, 3 वन डे और 3 टी20 मैच खेलेगी. रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को दूसरा T20 मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा.
इसे भी पढे़ं: खुशखबरी: रांची में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच, जानें पूरा कार्यक्रम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित होगा. दूसरा T20 मैच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होना है. जबकि तीसरा T20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता में होगा. वहीं पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर कानपुर, दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे T20 मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है. रांची के रेडिसन ब्लू होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा.
18000 दर्शक उठा पाएंगे मैच का लुत्फ
लगभग 2 साल से रांची के जेएससीए स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. 8 मार्च 2019 को यहां पर आखरी बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था. जबकि 4 साल पहले 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला गया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर 14 अक्टूबर को बीसीसीआई के प्रोडक्शन टीम ने स्टेडियम का जायजा लिया था. झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के तहत स्टेडियम मे 50 फीसदी दर्शकों को आने की ही अनुमति है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में लगभग 18000 दर्शकों को प्रवेश मिलेगा.
यहां जाने टिकटों का दर
जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड T20 क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों को सबसे सस्ता टिकट 900 रुपये में मिलेगा. यह हिल एरिया का टिकट है. वहीं इसके अलावा सबसे महंगा टिकट 9000 रुपये तक का होगा. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बैठक कर न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं. बीसीसीआई की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत स्टेडियम में वैसे दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने कोविड-19 का दोनों डोज ले लिया है या जिनके पास 15 नवंबर 2021 के बाद का आरटीपीसीआर नेगेटिव का रिपोर्ट होगा. स्टेडियम में प्रवेश से पहले गेट पर सर्टिफिकेट सत्यापन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: भारत-न्यूजीलैंड टी20 संकट टला ! रेडिसन ब्लू में 80 कमरे हुए अरेंज, बायो बबल की तैयारी शुरू, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
दर्शकों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन
मैच देखने के लिए दर्शकों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा. मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मैच के लिए टिकट का दर भी तय कर दिया गया है. जिसमें 900 रुपये से लेकर 9000 हजार रुपये तक का टिकट मिलेगा. 1200, 1400, 1700, 1800, 4000, 5000 और 5500 रुपये का टिकट उपलब्ध होगा. 14 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में कंप्लीमेंट्री पास मिलेगा. जबकि शेष जिले के सदस्यों को 15 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पास दिया जाएगा. वहीं टिकटों की बिक्री 15 -16 और 17 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम के गेट के नजदीक टिकट काउंटर पर होगी.