ETV Bharat / city

राजधानी में दौड़ेगी AC बसें, जानें किसकी है पहल और क्या होगा खास - Starting of AC bus in Ranchi

महानगरों की तर्ज पर रांची शहर में एसी बस लाने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर  स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में 10 दिन के अंदर बस सेवा शुरु करने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया गया है.

एसी बस की शुरुआत के लिए हुई बैठक
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 8:24 PM IST

रांची: राजधानी के लोग जाम की समस्या से त्रस्त हैं. इसकी वजह राजधानी की सड़कों पर निजी वाहनों की बढ़ती संख्या है. नगर विकास एवं आवास विभाग का मानना है कि अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को रांची में बढ़ावा दिया जाएगा तो यहां की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सकता है.

10 दिन के अंदर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश
इसके मद्देनजर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को रांची में बस सेवा शुरू करने को लेकर 10 दिन के भीतर अनुरोध प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर विभागीय सचिव ने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और आईटीडीपी के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर बस के संचालन को लेकर रुप रेखा पर चर्चा की.

वहीं, बैठक में यह तय हुआ कि अगले 6 महीने में सौ बसों के साथ ये सेवा शुरु होगी और एक साल के बाद बसों की संख्या 150 हो जाएगी. इसमें वर्तमान में चल रही रांची नगर निगम की 26 और 25 अन्य यानी 51 पुरानी बसें भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक अलग अंदाज में पहुंचे विधानसभा, सरकार को कहा 'निकम्मा'

नई बस सेवा में क्या कुछ होगा खास
पशुओं का स्टॉपेज होगा, पहुंचने और खुलने का समय निर्धारित रहेगा, छोटी और बड़ी बसों का भी परिचालन होगा. महात्मा गांधी रोड और सर्कुलर रोड सहित अन्य घनी आबादी वाले रोड पर बैटरी से संचालित छोटे आकार की बसें चलेंगी. जीपीएस रिलायंस ज्यादातर बसों में होगी एसी की सुविधा होगी. यात्रा करने पर किराया लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा होगी.

नई बस सेवा शुरू करने के लिए बस रूट का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. हालांकि जनता के सुझाव के बाद इसमें कई बदलाव भी किए जाएंगे.

  • तिलटा चौक से रातू रोड, किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, कांटा टोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक- दूरी 14 किलोमीटर.
  • लॉ यूनिवर्सिटी से कांके रोड होते हुए रातू रोड चौराहा, हरमू बायपास, हरमू, अरगोड़ा, डीपीएस होते हुए बिरसा चौक, धुर्वा, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, चांदनी चौक तुपुदाना तक- कुल दूरी 26 किलोमीटर.
  • लालगुटवा से आईटीआई बस स्टैंड होते हुए पिस्का मोड़ रातू रोड होते हुए किशोरी यादव चौक तक- कुल दूरी 10 किलोमीटर.
  • बीआईटी मेसरा चौक से बूटी मोड़ कोकर होते हुए कांटा टोली बस स्टैंड तक- दूरी 10 किलोमीटर.
  • किशोरी यादव चौक से भाया कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, कांटा टोली, बहू बाजार, मुंडा चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, डोरंडा, हिनू चौक, बिरसा चौक, हटिया रेलवे स्टेशन- कुल दूरी 14 किलोमीटर.
  • कचहरी चौक से जेल चौक, करम टोली चौक, टैगोर हिल, साइंस सिटी होते हुए बोड़या, कांके प्रखंड मुख्यालय होते हुए रिनपास- दूरी10 किलोमीटर.
  • कांटा टोली से भाया डांगराटोली, अग्रसेन चौक, कचहरी चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए सुजाता चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटा टोली तक- दूरी 10 किलोमीटर.
  • बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए, मछलीघर, सूचना भवन, किशोरी यादव चौक, रातू रोड चौराहा, हरमू बायपास होते हुए अरगोड़ा, सैटेलाइट चौक, बिरसा चौक हीनू, राजेंद्र चौक, सुजाता, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटा टोली, कोकर, खेलगांव चौक होते हुए बूटी मोड़- कुल दूरी 29 किलोमीटर

रांची: राजधानी के लोग जाम की समस्या से त्रस्त हैं. इसकी वजह राजधानी की सड़कों पर निजी वाहनों की बढ़ती संख्या है. नगर विकास एवं आवास विभाग का मानना है कि अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को रांची में बढ़ावा दिया जाएगा तो यहां की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सकता है.

10 दिन के अंदर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश
इसके मद्देनजर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को रांची में बस सेवा शुरू करने को लेकर 10 दिन के भीतर अनुरोध प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर विभागीय सचिव ने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और आईटीडीपी के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर बस के संचालन को लेकर रुप रेखा पर चर्चा की.

वहीं, बैठक में यह तय हुआ कि अगले 6 महीने में सौ बसों के साथ ये सेवा शुरु होगी और एक साल के बाद बसों की संख्या 150 हो जाएगी. इसमें वर्तमान में चल रही रांची नगर निगम की 26 और 25 अन्य यानी 51 पुरानी बसें भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस विधायक अलग अंदाज में पहुंचे विधानसभा, सरकार को कहा 'निकम्मा'

नई बस सेवा में क्या कुछ होगा खास
पशुओं का स्टॉपेज होगा, पहुंचने और खुलने का समय निर्धारित रहेगा, छोटी और बड़ी बसों का भी परिचालन होगा. महात्मा गांधी रोड और सर्कुलर रोड सहित अन्य घनी आबादी वाले रोड पर बैटरी से संचालित छोटे आकार की बसें चलेंगी. जीपीएस रिलायंस ज्यादातर बसों में होगी एसी की सुविधा होगी. यात्रा करने पर किराया लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा होगी.

नई बस सेवा शुरू करने के लिए बस रूट का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. हालांकि जनता के सुझाव के बाद इसमें कई बदलाव भी किए जाएंगे.

  • तिलटा चौक से रातू रोड, किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, कांटा टोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक- दूरी 14 किलोमीटर.
  • लॉ यूनिवर्सिटी से कांके रोड होते हुए रातू रोड चौराहा, हरमू बायपास, हरमू, अरगोड़ा, डीपीएस होते हुए बिरसा चौक, धुर्वा, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, चांदनी चौक तुपुदाना तक- कुल दूरी 26 किलोमीटर.
  • लालगुटवा से आईटीआई बस स्टैंड होते हुए पिस्का मोड़ रातू रोड होते हुए किशोरी यादव चौक तक- कुल दूरी 10 किलोमीटर.
  • बीआईटी मेसरा चौक से बूटी मोड़ कोकर होते हुए कांटा टोली बस स्टैंड तक- दूरी 10 किलोमीटर.
  • किशोरी यादव चौक से भाया कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, कांटा टोली, बहू बाजार, मुंडा चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, डोरंडा, हिनू चौक, बिरसा चौक, हटिया रेलवे स्टेशन- कुल दूरी 14 किलोमीटर.
  • कचहरी चौक से जेल चौक, करम टोली चौक, टैगोर हिल, साइंस सिटी होते हुए बोड़या, कांके प्रखंड मुख्यालय होते हुए रिनपास- दूरी10 किलोमीटर.
  • कांटा टोली से भाया डांगराटोली, अग्रसेन चौक, कचहरी चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए सुजाता चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटा टोली तक- दूरी 10 किलोमीटर.
  • बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए, मछलीघर, सूचना भवन, किशोरी यादव चौक, रातू रोड चौराहा, हरमू बायपास होते हुए अरगोड़ा, सैटेलाइट चौक, बिरसा चौक हीनू, राजेंद्र चौक, सुजाता, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटा टोली, कोकर, खेलगांव चौक होते हुए बूटी मोड़- कुल दूरी 29 किलोमीटर
Intro:महानगरों की तर्ज पर रांची शहर में दौड़ेंगी एसी बसें, जाम से निजात दिलाने की कोशिश, जानें किसकी है पहल और क्या होगा खास


रांची

राजधानी रांची के लोग जाम की समस्या से त्रस्त हैं। इसकी वजह है राजधानी की सड़कों पर निजी वाहनों की बढ़ती संख्या। नगर विकास एवं आवास विभाग का मानना है कि अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को रांची में बढ़ावा दिया जाएगा तो यहां की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सकता है। इसके मद्देनजर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को रांची में बस सेवा शुरू करने को लेकर 10 दिन के भीतर अनुरोध प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर विभागीय सचिव ने
स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और आईटीडीपी के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर बस के संचालन को लेकर रुप रेखा पर चर्चा की

बैठक में यह तय हुआ कि अगले छः माह में सौ बसों के साथ ये सेवा शुरु होगी और एक साल के बाद बसों की संख्या 150 हो जाएगी। इसमें वर्तमान में चल रही रांची नगर निगम की 26 और 25 अन्य यानी 51 पुरानी बसें भी शामिल हैं।

Body:नई बस सेवा में क्या कुछ होगा खास

पशुओं का स्टॉपेज होगा । पहुंचने और खुलने का समय निर्धारित रहेगा। छोटी और बड़ी बसों का भी परिचालन होगा। महात्मा गांधी रोड और सर्कुलर रोड सहित अन्य घनी आबादी वाले रोड पर बैटरी से संचालित छोटे आकार की बसें चलेंगी। जीपीएस रिलायंस ज्यादातर बसों में होगी एसी की सुविधा। यात्रा करने पर किराया लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा होगी।

Conclusion:नई बस सेवा शुरू करने के लिए बस रूट का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है हालांकि जनता के सुझाव के बाद इसमें कई बदलाव भी किए जाएंगे।


1. तिलटा चौक से रातू रोड, किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, कांटा टोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक । दूरी 14 किलोमीटर।

2. लॉ यूनिवर्सिटी से कांके रोड होते हुए रातू रोड चौराहा ,हरमू बायपास ,हरमू ,अरगोड़ा , डीपीएस होते हुए बिरसा चौक , धुर्वा, प्रोजेक्ट भवन , पुलिस मुख्यालय ,चांदनी चौक तुपुदाना तक । कुल दूरी 26 किलोमीटर

3. लालगुटवा से आईटीआई बस स्टैंड होते हुए, पिस्का मोड़ रातू रोड होते हुए किशोरी यादव चौक तक। कुल दूरी 10 किलोमीटर

4. बीआईटी मेसरा चौक से बूटी मोड़ कोकर होते हुए कांटा टोली बस स्टैंड तक। दूरी 10 किलोमीटर।

5. किशोरी यादव चौक से भाया कचहरी चौक ,सर्कुलर रोड ,कांटा टोली ,बहू बाजार ,मुंडा चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन ,सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, डोरंडा , हिनू चौक, बिरसा चौक ,हटिया रेलवे स्टेशन । कुल दूरी 14 किलोमीटर।

6. कचहरी चौक से जेल चौक ,करम टोली चौक ,टैगोर हिल ,साइंस सिटी होते हुए , बोड़या ,कांके प्रखंड मुख्यालय होते हुए रिनपास। 10 किलोमीटर

7. कांटा टोली से भाया डांगराटोली ,अग्रसेन चौक ,कचहरी चौक ,अल्बर्ट एक्का चौक, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए सुजाता चौक ,पटेल चौक ,रांची रेलवे स्टेशन ,मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटा टोली तक। दूरी 10 किलोमीटर।

8. बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए, मछलीघर ,सूचना भवन, किशोरी यादव चौक, रातू रोड चौराहा, हरमू बायपास होते हुए अरगोड़ा, सैटेलाइट चौक ,बिरसा चौक हीनू ,राजेंद्र चौक, सुजाता, मुंडा चौक ,बहू बाजार ,कांटा टोली , कोकर ,खेलगांव चौक होते हुए बूटी मोड़। कुल दूरी 29 किलोमीटर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.