रांची: आरयू यानी रांची यूनिवर्सिटी का एकमात्र और आधा अधूरा बना वॉलीबॉल कोर्ट जल्द ही राज्यस्तर का कोर्ट बन जाएगा. यहां राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन भी हो सकेगा. इसके लिए रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है. लंबे समय से रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में एक वॉलीबॉल कोर्ट बन रहा है. जो आज तक पूरा नहीं हो पाया.
रांची यूनिवर्सिटी में वॉलीबॉल का सिंथेटिक कोर्ट में बनना है. इस कोर्ट को बनाने में रांची यूनिवर्सिटी की ओर से 14 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. हालांकि लगभग 4 महीने से काम रुका हुआ था, इसे एक बार फिर विश्वविद्यालय के खेल विभाग में चालू करने का निर्णय लिया है. इस कोर्ट के बन जाने के बाद यह राज्यस्तरीय हो जाएगा और यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेंगी. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी काफी लाभ मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: रांची यूनिवर्सिटी के 15 खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए हुए पंजाब रवाना
18 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा यह वॉलीबॉल कोर्ट बनना है. जिसे अब रांची विश्वविद्यालय ने राज्य स्तर का कोट बनाने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू के मुताबिक पहले जो खाका इसके लिए तैयार किया गया था उसे एक बार फिर बदला जा रहा है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि कोर्ट को बनाने का बजट बढ़ाया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर 2021 इसके निर्माण संबंधी फाइल विद्यालय के खेल विभाग को भेजी गई थी. जहां से 12 नवंबर को फाइल डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंची और उसी दिन रजिस्ट्रार के पास पहुंच गई थी. 13 नवंबर को ही फाइल को विभागीय इंजीनियर को भेज दिया गया था. जिसके बाद से यह मामला पेंडिंग पड़ा हुआ था. जिसे अब एक बार फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
रांची विश्वविद्यालय के वॉलीबॉल कोर्ट में खेल कर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में भी आरयू के विद्यार्थियों का प्रदर्शन इसी कोर्ट में खेलकर बेहतर रहा है. यह कोर्ट स्थानीय स्तर की है. लेकिन आने वाले समय में इसे बेहतर बनाने का प्रयास तेज कर दिया गया.