रांचीः रांची विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रएं अपनी रुचि के अनुसार खेल में प्रशिक्षण ले सकें और बेहतर खिलाड़ी बनें. रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले. इसे लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन खेल संघों के साथ समझौता किया है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्चरी, एथलेटिक्स और वुशु खेल संघों के साथ समझौता किया है, ताकि विश्वविद्यालय की ओर से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और खेल से संबंधित जाकनारी मिल सके. एमओयू के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि अब विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा. आर्चरी में इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वुशु में कम संसाधन और प्रशिक्षण के अभाव के बावजूद खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं. प्रशिक्षण मिलेगा तो और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
खेल को लेकर रांची विश्वविद्यालय काफी संजीदा है. यही वजह है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेहतर प्रदर्शन किया है. आर्चरी में मधुमिता कुमारी और एथलेटिक्स में फ्लोरेंस बारला जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में रांची यूनिवर्सिटी ने एथलेटिक्स में 3 पदक अपने नाम किया. आरयू की एथलीट फ्लोरेंस बारला ने रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 400 मीटर स्पर्धा में 54.82 सेकेंड में पूरा की और रजत पदक जीती है. इन खिलाड़ियों के प्रतिभा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन खेल संघों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है.