ETV Bharat / city

रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण, तीन खेल एसोसिएशन के साथ हुआ समझौता

रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने तीन खेल संघों के साथ समझौता किया है. इसमें आर्चरी, एथलेटिक्स और वुशु खेल संघ शामिल हैं.

Ranchi University
रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण
author img

By

Published : May 12, 2022, 6:40 PM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रएं अपनी रुचि के अनुसार खेल में प्रशिक्षण ले सकें और बेहतर खिलाड़ी बनें. रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले. इसे लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन खेल संघों के साथ समझौता किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग से जुड़े दो कोर्स की होगी पढ़ाई, बॉलीवुड में करियर तलाशने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्चरी, एथलेटिक्स और वुशु खेल संघों के साथ समझौता किया है, ताकि विश्वविद्यालय की ओर से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और खेल से संबंधित जाकनारी मिल सके. एमओयू के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि अब विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा. आर्चरी में इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वुशु में कम संसाधन और प्रशिक्षण के अभाव के बावजूद खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं. प्रशिक्षण मिलेगा तो और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

देखें वीडियो

खेल को लेकर रांची विश्वविद्यालय काफी संजीदा है. यही वजह है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेहतर प्रदर्शन किया है. आर्चरी में मधुमिता कुमारी और एथलेटिक्स में फ्लोरेंस बारला जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में रांची यूनिवर्सिटी ने एथलेटिक्स में 3 पदक अपने नाम किया. आरयू की एथलीट फ्लोरेंस बारला ने रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 400 मीटर स्पर्धा में 54.82 सेकेंड में पूरा की और रजत पदक जीती है. इन खिलाड़ियों के प्रतिभा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन खेल संघों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रएं अपनी रुचि के अनुसार खेल में प्रशिक्षण ले सकें और बेहतर खिलाड़ी बनें. रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले. इसे लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन खेल संघों के साथ समझौता किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग से जुड़े दो कोर्स की होगी पढ़ाई, बॉलीवुड में करियर तलाशने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्चरी, एथलेटिक्स और वुशु खेल संघों के साथ समझौता किया है, ताकि विश्वविद्यालय की ओर से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और खेल से संबंधित जाकनारी मिल सके. एमओयू के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि अब विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा. आर्चरी में इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेहतर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वुशु में कम संसाधन और प्रशिक्षण के अभाव के बावजूद खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं. प्रशिक्षण मिलेगा तो और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

देखें वीडियो

खेल को लेकर रांची विश्वविद्यालय काफी संजीदा है. यही वजह है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेहतर प्रदर्शन किया है. आर्चरी में मधुमिता कुमारी और एथलेटिक्स में फ्लोरेंस बारला जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में रांची यूनिवर्सिटी ने एथलेटिक्स में 3 पदक अपने नाम किया. आरयू की एथलीट फ्लोरेंस बारला ने रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 400 मीटर स्पर्धा में 54.82 सेकेंड में पूरा की और रजत पदक जीती है. इन खिलाड़ियों के प्रतिभा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन खेल संघों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.