रांची: संजय सिंह यादव को झारखंड राजद का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है. इसके अलावा पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को राजद सांगठनिक चुनाव 2022-25 के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा इम्तियाज हुसैन वारसी, अनीता यादव और गिरजा नंद चेरो सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गए हैं. राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी, राजद ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने झारखंड राजद के संगठन की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर संजय सिंह यादव को झारखंड राजद का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्हें सदस्यता अभियान को गति देने की जिम्मेदारी दी गई है. संजय सिंह यादव हुसैनाबाद से विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कैसे धाक जमाएगी लालू की पार्टी आरजेडी
नवंबर 2021 में प्रदेश राजद का आंतरिक कलह चरम पर पहुंच गया था. इससे नाराज होकर लालू यादव ने प्रदेश कमेटी के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. पिछले साल पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह का तत्कालीन प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार के साथ विवाद चरम पर पहुंच गया था. इसे देखते हुए तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने मनोज कुमार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हालांकि इस फैसले के चंद घंटे के भीतर ही प्रदेश महासचिव ने राजद सुप्रीमो के आदेश का हवाला देते हुए डॉ मनोज कुमार के निष्कासन को रद्द कर दिया था. इसी को लेकर बढ़ते विवाद के कारण प्रदेश कमेटी भंग कर दी गई थी.
इस बीच चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए लालू यादव 13 फरवरी को ही रांची आ गए थे. 14 फरवरी को उन्होंने स्टेट गेस्ट हाउस में संगठन के तमाम नेताओं के साथ एक-एक करके मुलाकात की थी. उसी वक्त इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही संगठन को एक चेहरा मिल जाएगा. 15 फरवरी को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. फिर जेल से रिम्स में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर झारखंड में संगठन को चलाने की जिम्मेदारी संजय सिंह यादव को दे दी गई.