ETV Bharat / city

रांची राजपथ पर सैलाब, तालाब ओवरफ्लो होने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट - harmu argora road

गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश से तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण राजधानी की हरमू रोड (राजपथ) जलमग्न हो गई है. सड़क पर पानी होने के कारण इस रोड से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.

Harmu-Argora Road
रांची के राजपथ पर सैलाब
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 12:48 PM IST

रांची: गुरुवार रात से रांची में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे नदी तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है. रांची के अरगोड़ा चौक के पास तालाब के ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी भर गया है. राजधानी की सबसे वीआईपी मानी जाने वाली हरमू रोड यानी रांची राजपथ भी पानी में डूब गया है. हरमू से अरगोड़ा की तरफ जाने वाली रोड के पूरी तरह जलमग्न होने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर बहने लगी 'नदी', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पहले भी होता रहा है जलजमाव

बता दें कि डाउन एरिया के कारण इस रोड पर हल्की बारिश के बाद पहले भी जल जमाव होता रहा है. लेकिन इस बार तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई है. आस पास की दुकानों में भी पानी घुस जाने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. खास बात ये है कि ये शहर की वीआईपी रोड है. इसी रास्ते से राज्य के मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और आला अधिकारी प्रोजेक्ट भवन जाते हैं. समझा जा सकता है कि जब इस अतिमहत्वपूर्ण रोड का ये हाल है तब राजधानी के दूसरे सड़कों का क्या हाल होगा.

देखें वीडियो

राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव

रांची में मूसलाधार बारिश के कारण हरमू रोड के अलावे कई ऐसे सड़क हैं, जिस पर पानी भरने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में संजीवनी नगर के पास सड़क पर इस कदर पानी जमा हुआ है कि प्रशासन ने वहां से आवागमन रोक दिया है. इसके अलावे रिंग रोड से जुड़ने वाला पंडरा बाजार में भी सड़क पर पानी की धारा बह रही है जिससे वहां से गुजरने वाले लोग परेशान हैं.

Harmu-Argora Road
रांची के हरमू रोड पर पानी ही पानी

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम केंद्र रांची ने 30 जुलाई 2021 को अगले 24 घंटे के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनीजारी की थी. राज्य के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, राज्य के बाकी हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना (weather forecast in ranchi) है.

Water logging on Harmu-Argora road
हरमू-अरगोड़ा रोड पर जलजमाव

रांची: गुरुवार रात से रांची में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे नदी तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है. रांची के अरगोड़ा चौक के पास तालाब के ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी भर गया है. राजधानी की सबसे वीआईपी मानी जाने वाली हरमू रोड यानी रांची राजपथ भी पानी में डूब गया है. हरमू से अरगोड़ा की तरफ जाने वाली रोड के पूरी तरह जलमग्न होने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर बहने लगी 'नदी', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पहले भी होता रहा है जलजमाव

बता दें कि डाउन एरिया के कारण इस रोड पर हल्की बारिश के बाद पहले भी जल जमाव होता रहा है. लेकिन इस बार तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई है. आस पास की दुकानों में भी पानी घुस जाने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. खास बात ये है कि ये शहर की वीआईपी रोड है. इसी रास्ते से राज्य के मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और आला अधिकारी प्रोजेक्ट भवन जाते हैं. समझा जा सकता है कि जब इस अतिमहत्वपूर्ण रोड का ये हाल है तब राजधानी के दूसरे सड़कों का क्या हाल होगा.

देखें वीडियो

राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव

रांची में मूसलाधार बारिश के कारण हरमू रोड के अलावे कई ऐसे सड़क हैं, जिस पर पानी भरने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड में संजीवनी नगर के पास सड़क पर इस कदर पानी जमा हुआ है कि प्रशासन ने वहां से आवागमन रोक दिया है. इसके अलावे रिंग रोड से जुड़ने वाला पंडरा बाजार में भी सड़क पर पानी की धारा बह रही है जिससे वहां से गुजरने वाले लोग परेशान हैं.

Harmu-Argora Road
रांची के हरमू रोड पर पानी ही पानी

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम केंद्र रांची ने 30 जुलाई 2021 को अगले 24 घंटे के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनीजारी की थी. राज्य के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, राज्य के बाकी हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना (weather forecast in ranchi) है.

Water logging on Harmu-Argora road
हरमू-अरगोड़ा रोड पर जलजमाव
Last Updated : Jul 31, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.