ETV Bharat / city

रांची रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण, 447 करोड़ रुपए होंगे खर्च, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास - Jharkhand news

रांची रेल मंडल में नवीनीकरण को लेकर एक योजना का शिलान्यास पीएम मोदी ऑनलाइन करेंगे. इस योजना ते तहत रांची रेलवे स्टेशन को हाईटेक और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाना है.

Ranchi railway station will be renovated
Ranchi railway station will be renovated
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:27 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 जुलाई को झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दिन वे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम रांची रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी एक योजना का शिलान्यास करेंगे. ये कार्यक्रम ऑनलाइन होगा.

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ

रांची रेल मंडल का नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसे लेकर एक डीपीआर भी तैयार किया गया है. रांची रेलवे स्टेशन को हाईटेक और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाना है. इसे लेकर 447 करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना है. मेजर अपग्रेडेशन ऑफ रांची स्टेशन प्रोजेक्ट नाम से इसका संचालन होगा. इस प्रोजेक्ट को ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी प्रोजेक्ट का पहला चरण का काम पिछले 2 वर्ष से हो भी रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम भी चल रहा है. रांची रेलवे स्टेशन के वेटिंग एरिया सुसज्जित करने की तैयारी है. स्टेशन की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी.


एयरपोर्ट के तर्ज पर कई सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेगी. रांची रेलवे स्टेशन पूरी तरह तैयार होने के बाद 6 प्लेटफार्म भी उपलब्ध होगा. जानकारी यह भी मिल रही है कि रांची रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग भी बनाई जाएगी. 12 जुलाई को झारखंड दौरे के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना का शिलान्यास करेंगे.

हालांकि रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से इस मामले को लेकर कहा गया है कि अब तक इस संबंध में रेल मुख्यालय की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन संभावना ज्यादा है कि प्रधानमंत्री इस योजना का शिलान्यास करेंगे. इधर रांची के सांसद संजय सेठ ने क्षेत्र के यात्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि रांची रेलवे स्टेशन के रिडिप्लोपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास पीएम ही करेंगे. इसकी सहमति मिल चुकी है. समय पर यह प्रोजेक्ट पूरा हो इसकी पूरी कोशिश होगी.

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 जुलाई को झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दिन वे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम रांची रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी एक योजना का शिलान्यास करेंगे. ये कार्यक्रम ऑनलाइन होगा.

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ

रांची रेल मंडल का नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसे लेकर एक डीपीआर भी तैयार किया गया है. रांची रेलवे स्टेशन को हाईटेक और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाना है. इसे लेकर 447 करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना है. मेजर अपग्रेडेशन ऑफ रांची स्टेशन प्रोजेक्ट नाम से इसका संचालन होगा. इस प्रोजेक्ट को ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी प्रोजेक्ट का पहला चरण का काम पिछले 2 वर्ष से हो भी रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम भी चल रहा है. रांची रेलवे स्टेशन के वेटिंग एरिया सुसज्जित करने की तैयारी है. स्टेशन की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी.


एयरपोर्ट के तर्ज पर कई सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेगी. रांची रेलवे स्टेशन पूरी तरह तैयार होने के बाद 6 प्लेटफार्म भी उपलब्ध होगा. जानकारी यह भी मिल रही है कि रांची रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग भी बनाई जाएगी. 12 जुलाई को झारखंड दौरे के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना का शिलान्यास करेंगे.

हालांकि रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से इस मामले को लेकर कहा गया है कि अब तक इस संबंध में रेल मुख्यालय की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन संभावना ज्यादा है कि प्रधानमंत्री इस योजना का शिलान्यास करेंगे. इधर रांची के सांसद संजय सेठ ने क्षेत्र के यात्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि रांची रेलवे स्टेशन के रिडिप्लोपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास पीएम ही करेंगे. इसकी सहमति मिल चुकी है. समय पर यह प्रोजेक्ट पूरा हो इसकी पूरी कोशिश होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.