रांचीः कोरोना काल के दौरान रांची रेल मंडल में यात्री सुविधाओं को लेकर कई काम बड़ी ही तेजी से हुए हैं. प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट का काम हो या फिर टिकट काउंटर बढ़ाने का काम, इसके साथ-साथ रांची रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण भी लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं इस मंडल के और भी कई रेलवे स्टेशनों का विस्तार का काम जारी है.
ये भी पढ़ेंः दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी के किया रांची रेल मंडल का निरीक्षण, यात्री सुरक्षा पर विशेष फोकस
दक्षिणी पूर्वी रेलवे जोन का रांची रेल मंडल यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार बेहतर काम कर रहा है. करीब एक दर्जन स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई और जरूरत के अनुसार विस्तार करने के लिए एक योजना भी तैयार कर ली गई है. रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में एक्सलेटर के अलावे वेटिंग टिकट काउंटर और प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं फ्लाईओवर के साथ-साथ रांची रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण का काम भी अभी भी जारी है.
इसके अलावा इस मंडल के 5 स्टेशनों के प्लेटफार्म पर शेड का निर्माण भी किया जाएगा. ऊंचाई बढ़ा देने से ट्रेन में चढ़ने के दौरान दुर्घटनाएं कम होंगी. इस काम के लिए भारत सरकार की ओर से 22 करोड़ का फंड खर्च किया जाएगा. इन तमाम योजनाओं को लेकर कुछ दिन पूर्व ही दक्षिणी पूर्वी रेलवे की जीएम अर्चना जोशी रांची रेल मंडल के दौरे पर थीं. उन्होंने रामगढ़, मुरी, कोटशिला और मुरी, नामकुम स्टेशन का निरीक्षण भी किया. साथ ही रांची रेल मंडल में कई नई व्यवस्थाओं की शुरुआत भी की गई है. 132 किलोमीटर तक सेक्शन का निरीक्षण कार्य भी हुआ है. इस दौरान स्टेशनों पर रुककर जीएम अन्य व्यवस्थाओं पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी कर चुकी हैं. इसके अलावे कारा गोविंदपुर लाइन पर डबलिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है और यह काम पूरा होने से दो लाइनों पर माल और यात्री गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से चलेगा.