रांची: प्रवासी मजदूर और छात्रों के लिए विशेष ट्रेन चलाने के अलावे फिलहाल यात्री ट्रेन 3 मई से शुरू होने नहीं जा रही है. वहीं, रांची रेल मंडल द्वारा शालीमार-रांची-शालीमार एक विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान ही की गई थी. ताकि आवश्यक सामग्रियों को विभिन्न जगह तक पहुंचाया जा सके. 3 मई तक इस ट्रेन को चलाने की सूचना थी, लेकिन अब 15 मई तक इसे चलाने का निर्णय लिया गया है.
ट्रेन संख्या 0080/1082 शालीमार-रांची-शालीमार विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन 15 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. संपूर्ण देश में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्वी रेलवे द्वारा 9 अप्रैल से शुरू की गई थी. स्पेशल ट्रेन को लॉकडाउन के दौरान नियमित रूप से चलाने से किसानों और सब्जी व्यवसायियों को लाभ मिल रहा है. वह अपने उत्पादों को विभिन्न जगह तक आसानी से पहुंचा पा रहे हैं.
इस विशेष पार्सल ट्रेन से कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए उपयोग में लाने वाले उपकरण, मास्क, पीपीई किट्स, दवाई और मेडिकल संबंधी वस्तुओं का भी अब आगमन हो रहा है. हालांकि, 3 मई के जगह अब यह ट्रेन 15 मई तक संचालित होगी. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल ने निर्देश जारी कर दिया है.
ये भी पढे़ं: पंजाब : उल्लंघन करने से रोका तो पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटा
रांची रेल मंडल के अलावे दक्षिण पूर्व रेल मंडल के और भी चार रेल मंडलों में ये स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है. दवाई सामग्रियों के अलावे कच्चे खाद्यान्न समान भी इसके जरिए पार्सल किया जा रहा है. लगातार नियमित रूप से इस ट्रेन को चलाने से खासकर ग्रामीण किसान और सब्जी विक्रेताओं को काफी फायदा मिल रहा है.