ETV Bharat / city

तुपुदाना डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, नहीं पता चला आखिर किसने की हत्या - रांची क्राइम

रांची के तुपुदाना डबल मर्डर केस के एक महीने से ज्यादा हो जाने के बाद भी पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पाई है. हालांकि जांच के दौरान कई पहलू सामने आएं है लेकिन फिर भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस अब भी अंधेरे में तीर मार रही है.

Tupudana double murder case
Tupudana double murder case
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 9:26 PM IST

रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में पिछले महीने पूजा और विवेक की हत्या आखिर किसने की? आखिर क्या वजह थी कि पूजा और विवेक को बड़े ही बेरहमी के साथ मारा गया? इन सवालों के जवाब रांची पुलिस के पास होना चाहिए, लेकिन 34 दिन बीत जाने के बाद भी पूजा और विवेक के हत्यारे कानून के शिकंजे में नहीं आए हैं. आलम यह है कि रांची पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं लगा पाई है कि आखिर दोनों की हत्या क्यों की गई.

हर जांच हुई विफल
हत्यारों को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने हर कानूनी तरीके अपनाए की मसलन मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल से पूरे घटनास्थल की जांच करवाई गई. यहां तक की कॉल डंप तक निकाला गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. रांची के सिटी एसपी सौरभ के अनुसार मामला डबल मर्डर का है और काफी सेंसेटिव है. ऐसे में पुलिस की जांच में भले ही देर हो रही है लेकिन नतीजा सटीक निकलेगा. पुलिस की जांच लगातार जारी है और जब तक ठोस सबूत इस मामले में हासिल नहीं होंगे तब तक पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाएगी. पुलिस यह नहीं चाहती है कि किसी बेगुनाह को जेल भेज दिया जाए.

देखें वीडियो



बेरहमी से हुई थी हत्या
पूजा और विवेक की हत्या बड़े ही बेरहमी के साथ की गई थी. दोनों पर धारदार हथियार से कई बार वार किया था. जिसकी वजह से दोनों के चेहरे और शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट के निशान मिले थे. यहां तक कि हत्यारे विवेक के अंगूठे को काट कर अपने साथ ले गए थे. पुलिस को आशंका है कि कोई तो ऐसा था जो पूजा और विवेक से हद से ज्यादा नफरत करता था और उसी नफरत में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Double murder: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, तुपुदाना से मिला युवक और युवती का शव

प्रेम के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
मृतका की मां मिनी देवी ने पूजा के पुराने प्रेमी शांतिनगर के ही प्रेम टोप्पो पर हत्या का आरोप लगाया था. तुपुदाना ओपी में दिये बयान में मिनी देवी ने बताया कि पूजा और प्रेम का पहले अफेयर था. दोनों लीव इन रिलेशनशिप में रहते थे. दोनों का तीन साल का बेटा भी है जो कि पूजा के साथ ही रहता था. बेटे के जन्म के बाद से दोनों में मनमुटाव हो गया और बातचीत तक बंद हो गई. इसके बाद पूजा मायके में ही रहती थी.

पुराने प्रेमी से दिल टूटा तो विवेक का थाम लिया हाथ
मृतक लड़की की मां के अनुसार प्रेम टोप्पो पूजा से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था. इससे तंग आकर पूजा ने अलग होने का फैसला कर लिया था, हाल के दिनों में पूजा की विवेक तिग्गा से नजदीकी बढ़ गई थी. इसकी जानकारी जब प्रेम को हुई तो वह आग-बबूला हो गया. वह कई बार गांव के लोगों से बोलता था कि अगर पूजा मेरी नहीं हुई तो किसी और की नहीं हो सकती है, जो बीच में आएगा उसको मार देंगे.

प्रेम ने हत्या से किया इंकार
पूजा की मां के बयान पर उसके प्रेमी प्रेम टप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि उसे एक पुराने मामले में जेल भेजा गया लेकिन उसने पुलिस की तफ्तीश में पूजा के हत्या में अपना हाथ होने से इनकार किया था.

शाैच के रात में घर से नकली थी पूजा, फिर लौट कर नहीं आई
पूजा की मां मिनी देवी के अनुसार 12 नवंबर की रात को दोनों मां बेटी घर पर ही थी. रात को वह शौच के लिए निकली थी. रात 11.30 बजे जब उसकी नींद खुली तो पाया कि पूजा नहीं लौटी है. इसकी जानकारी घर में सो रहे बड़े बेटे सावन कच्छप को दी. दोनों मां बेटा बाहर निकलकर काफी देर तक पूजा की खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. पूजा की मां का हना है कि उसे लगा कि पूजा पड़ोसी के घर में सो गई होगी, यह सोचकर मां-बेटा वापस घर आ गए. सुबह-सुबह सूचना मिली कि पास के मैदान में युवक-युवती का शव पड़ा है. जाकर देखा कि मृत युवती उसकी बेटी पूजा है.

ये भी पढ़ें: रांची डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका

ऑनर किलिंग को लेकर भी जांच
पुलिस की जांच में कई नए तथ्य भी सामने आए हैं मसलन पूजा की मां अपने ही सौतन की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी थी. वह पूजा की हत्या के 15 दिन पहले ही जेल से बाहर निकली थी. वहीं, विवेक के माता-पिता को भी विवेक के साथ पूजा का रहना अच्छा नहीं लगता था. ऐसे में पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक इस बिंदु पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है.

रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में पिछले महीने पूजा और विवेक की हत्या आखिर किसने की? आखिर क्या वजह थी कि पूजा और विवेक को बड़े ही बेरहमी के साथ मारा गया? इन सवालों के जवाब रांची पुलिस के पास होना चाहिए, लेकिन 34 दिन बीत जाने के बाद भी पूजा और विवेक के हत्यारे कानून के शिकंजे में नहीं आए हैं. आलम यह है कि रांची पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं लगा पाई है कि आखिर दोनों की हत्या क्यों की गई.

हर जांच हुई विफल
हत्यारों को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने हर कानूनी तरीके अपनाए की मसलन मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल से पूरे घटनास्थल की जांच करवाई गई. यहां तक की कॉल डंप तक निकाला गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. रांची के सिटी एसपी सौरभ के अनुसार मामला डबल मर्डर का है और काफी सेंसेटिव है. ऐसे में पुलिस की जांच में भले ही देर हो रही है लेकिन नतीजा सटीक निकलेगा. पुलिस की जांच लगातार जारी है और जब तक ठोस सबूत इस मामले में हासिल नहीं होंगे तब तक पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाएगी. पुलिस यह नहीं चाहती है कि किसी बेगुनाह को जेल भेज दिया जाए.

देखें वीडियो



बेरहमी से हुई थी हत्या
पूजा और विवेक की हत्या बड़े ही बेरहमी के साथ की गई थी. दोनों पर धारदार हथियार से कई बार वार किया था. जिसकी वजह से दोनों के चेहरे और शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट के निशान मिले थे. यहां तक कि हत्यारे विवेक के अंगूठे को काट कर अपने साथ ले गए थे. पुलिस को आशंका है कि कोई तो ऐसा था जो पूजा और विवेक से हद से ज्यादा नफरत करता था और उसी नफरत में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Double murder: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, तुपुदाना से मिला युवक और युवती का शव

प्रेम के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
मृतका की मां मिनी देवी ने पूजा के पुराने प्रेमी शांतिनगर के ही प्रेम टोप्पो पर हत्या का आरोप लगाया था. तुपुदाना ओपी में दिये बयान में मिनी देवी ने बताया कि पूजा और प्रेम का पहले अफेयर था. दोनों लीव इन रिलेशनशिप में रहते थे. दोनों का तीन साल का बेटा भी है जो कि पूजा के साथ ही रहता था. बेटे के जन्म के बाद से दोनों में मनमुटाव हो गया और बातचीत तक बंद हो गई. इसके बाद पूजा मायके में ही रहती थी.

पुराने प्रेमी से दिल टूटा तो विवेक का थाम लिया हाथ
मृतक लड़की की मां के अनुसार प्रेम टोप्पो पूजा से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था. इससे तंग आकर पूजा ने अलग होने का फैसला कर लिया था, हाल के दिनों में पूजा की विवेक तिग्गा से नजदीकी बढ़ गई थी. इसकी जानकारी जब प्रेम को हुई तो वह आग-बबूला हो गया. वह कई बार गांव के लोगों से बोलता था कि अगर पूजा मेरी नहीं हुई तो किसी और की नहीं हो सकती है, जो बीच में आएगा उसको मार देंगे.

प्रेम ने हत्या से किया इंकार
पूजा की मां के बयान पर उसके प्रेमी प्रेम टप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि उसे एक पुराने मामले में जेल भेजा गया लेकिन उसने पुलिस की तफ्तीश में पूजा के हत्या में अपना हाथ होने से इनकार किया था.

शाैच के रात में घर से नकली थी पूजा, फिर लौट कर नहीं आई
पूजा की मां मिनी देवी के अनुसार 12 नवंबर की रात को दोनों मां बेटी घर पर ही थी. रात को वह शौच के लिए निकली थी. रात 11.30 बजे जब उसकी नींद खुली तो पाया कि पूजा नहीं लौटी है. इसकी जानकारी घर में सो रहे बड़े बेटे सावन कच्छप को दी. दोनों मां बेटा बाहर निकलकर काफी देर तक पूजा की खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. पूजा की मां का हना है कि उसे लगा कि पूजा पड़ोसी के घर में सो गई होगी, यह सोचकर मां-बेटा वापस घर आ गए. सुबह-सुबह सूचना मिली कि पास के मैदान में युवक-युवती का शव पड़ा है. जाकर देखा कि मृत युवती उसकी बेटी पूजा है.

ये भी पढ़ें: रांची डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका

ऑनर किलिंग को लेकर भी जांच
पुलिस की जांच में कई नए तथ्य भी सामने आए हैं मसलन पूजा की मां अपने ही सौतन की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी थी. वह पूजा की हत्या के 15 दिन पहले ही जेल से बाहर निकली थी. वहीं, विवेक के माता-पिता को भी विवेक के साथ पूजा का रहना अच्छा नहीं लगता था. ऐसे में पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक इस बिंदु पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.