रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराने के लिए रांची पुलिस ने तैयारी कर ली है. जिले भर में अतिरिक्त तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है, जबकि मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. जिला बल के अलावा जैप जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मई के पहले हफ्ते से कम हो सकता है कोरोना संक्रमण, IIT प्रोफेसर का अनुमान
रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नियमित तौर पर चेकिंग अभियान भी चलेगा.
एसएसपी ने अपील की है कि नितांत आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकलें. लोगों के घरों पर रहने से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी तभी कोरोना को हराया जा सकेगा. बेवजह निकल कर सड़क पर तफरी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई का मन बना लिया है. सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में दिए गए आदेशों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी डीएसपी को अपने-अपने इलाकों में मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है. थाना प्रभारी हर स्तर पर इसका अनुपालन करवाएंगे. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.
कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए रांची पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी करेगी. कंट्रोल रूम में विशेष रुप से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिनका काम जिले भर की पुलिस फोर्स को कंट्रोल करना होगा. सीसीटीवी कैमरे, वायरलेस और अन्य माध्यम से मिली सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अनावश्यक भीड़भाड़ लगने पर संबंधित इलाके के थाना प्रभारी कार्रवाई करेंगे. जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम को सूचित कर अतिरिक्त फोर्स मंगवाएंगे.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: लॉकडाउन से फुटपाथ दुकानदारों की बढ़ी परेशानी, रोजगार की सता रही चिंता
क्यूआरटी भी रहेगी तैनात
रांची के एसएसपी ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों का अनुपालन करवाने के लिए सभी थानों में क्यूआरटी की तैनाती की है. जरूरत पड़ने पर क्यूआरटी में शामिल पुलिसकर्मियों को संबंधित जगहों पर भेजा जाएगा. थानों के पुलिसकर्मी और अतिरिक्त फोर्स मिलकर अलग-अलग पाली में ड्यूटी करेंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के हर निर्देशों का अनुपालन करवाएंगे. जरूरत पड़ने पर हर तरह की सख्ती भी बरती जाएगी.
जिन प्रतिष्ठानों के खोलने पर मनाही है वैसे प्रतिष्ठान खुले रहने पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे प्रतिष्ठानों को पुलिस बंद करवाते हुए एफआईआर दर्ज करेगी. पुलिस का फोकस होगा कि सरकार की जारी गाइडलाइन में जिन आवश्यक सेवाओं को खुली रखने की छूट दी गई है उन्हीं को खुला रहने दिया जाए. इसके अलावा खुलने वाली दुकानों, स्थानों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.