ETV Bharat / city

नशे के सौदागरों के चंगुल में रांची के युवा, नशाखोरी से बढ़ा अपराध

रांची में आए दिन नशा का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. अब शराब के अलावे यहां के युवा नशीली दवा के आदि हो रहे हैं. नशे के सौदागरों पर रैकेट दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है. लड़के तो लड़के अब तो लड़कियां भी सिगरेट, शराब पीने में पीछे नहीं हैं.

नशा का कारोबार
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 8:44 PM IST

रांची: राजधानी में इन दिनों नशा का कारोबार काफी फल-फूल रहा है और इसकी जद में हैं यहां के युवा. जिन्हें इसकी ऐसी लत लगी है कि वो नशा के लिए कुछ भी कर रहे हैं. शराब तो आम बात है, अब नशे के लिए नशीली दवा का उपयोग किया जा रहा है. रांची में नशे के सौदागरों पर रैकेट दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है. इस गिरोह के निशाने पर रांची का युवा वर्ग, नशे की लत युवाओं के शरीर को खोखला कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेल तो रही है, साथ ही अपराध का ग्राफ भी बढ़ा रही है.

देखें पूरी खबर
नशे की ऐसी लतशौक के लिए नशा करने वाले युवा लत लगने के बाद नशे की पूर्ति के लिए भटकते हैं. ऐसे हालात में वह नशे की पूर्ति के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं. यही कारण है की रांची में हाल के दिनों में छोटी-मोटी वारदातों से लेकर संगीन वारदातों में पकड़े गए अपराधी नशाखोर निकल रहे हैं. लड़के तो लड़के अब तो लड़कियां भी सिगरेट, शराब पीने में पीछे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- रांचीः लाखों रुपया लेकर भागी चिटफंड कंपनी, ऑफिस में तोड़फोड़, पुलिस ने बरसाई लाठी


बड़ा और व्यापक है नेटवर्क
चार दिन पहले रांची पुलिस और ड्रग कंट्रोल की छापेमारी में रांची में एक बड़ा नशे का सौदागर धर दबोचा गया. छापेमारी में करोड़ों की नशीली अवैध दवाइयां पकड़ी गई. राजधानी रांची में यह पहला मौका था जब इतने बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयां बरामद की गई. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता बताते हैं कि हाल के दिनों में जो भी युवा अपराधी पकड़े जा रहे थे, उन्होंने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया था कि वे लोग नशे के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.

बड़ा रैकेट
दरअसल, रांची में नशे के सौदागरों ने बड़ा रैकेट तैयार कर रखा है. दवा दुकानों से लुक-छिपकर कर दवाएं बेची जा रही हैं, तो कई दवा दुकानों के एजेंट स्कूटी की डिक्की में भरकर नशीली दवाओं की होम डिलीवरी तक कर रहे हैं. स्कूल, कॉलेज और चौक-चौराहों के आसपास इसकी खूब बिक्री की जा रही है. दवा दुकानदारों और एजेंटों के फिक्स कस्टमर हैं. उन्हीं ग्राहकों को वे नशीली दवाएं देते हैं, जिन्हें वे जानते हैं. एजेंट भी उन्हीं ग्राहकों तक पहुंचते हैं, जो लंबे समय से उनके ग्राहक हैं.

करियर कर रहे बर्बाद
नया व्यक्ति को तभी मिलेगा, जब पुराना कस्टमर उसे साथ लेकर जाएगा. नए शख्स के जाने पर कहा जाता है कि ऐसी दवाएं नहीं रखता. रांची में नशीली दवाओं के कारोबारियों का यह मूल मंत्र है. रांची रेंज के डीआईजी अमोल वी होमकर और रांची एसएसपी अनीश गुप्ता दोनों यह मानते हैं कि हर अपराध के पीछे नशा ही वजह सामने आ रही है. रांची एसएसपी के अनुसार नशे की वजह से रांची के युवा अपना करियर भी बर्बाद कर रहे हैं.

डबल डोज लेकर अपराधी करते हैं अपराध
रांची में इन दिनों नशेड़ी ओनोरेक्स, आरसी कफ सीरप, कोडीस्टार, आरयू-टफ, लीरिक्स और बायोरेक्स पीकर गांजा पीते हैं. ये सारी नशीली दवाएं कफ सीरप हैं. जिन्हें एक्सपायरी के बाद भी बेची जा रही है. नशेड़ियों के अड्डों पर इन दिनों शराब की बोतलों से अधिक कफ सीरप की बोतलें और दवाइयों के रैपर पड़े मिल रहे हैं. फोर्टविन, पेंटविन सहित अन्य इंजेक्शन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों को फोन पर मिली सूचना

धड़ल्ले से बिक्री
दर्दनाक तरीके से युवा अपने हाथ की नसों में इंजेक्ट कर रहे हैं. कुछ नशेड़ी ऐसे हैं, जो नाइट्रोजन-10, स्पास्मो प्रॉक्सिीवान, मार्फिन और ट्राइका की चार से पांच गोलियां खाकर नशा कर रहे हैं. सभी दवाइयों का इस्तेमाल किसी न किसी बीमारी में किया जाना है. ये दवाइयां डॉक्टरों के परामर्श पर ही बिकने हैं, लेकिन दुकानदार धड़ल्ले से इसकी बिक्री कर रहे हैं.

ये हैं नशे की दवा, कीमत भी जानिए

  • इंजेक्शन: फोर्टविन, पेंटविन और नाइकोजोशिन (एक सूई पांच से दस रुपए की है, जिसे दुकानदार और एजेंट 100-150 रुपए में बेच रहे)
  • टेबलेट: नाइट्रोजन-10, स्पास्मो प्रॉक्सिीवान, मार्फिन और ट्राइका (चार से पांच रुपए में बिकने वाली टेबलेट की 30 से 40 रुपए में बिक्री हो रही)
  • कफ सीरप : कोरेक्स, कोडीस्टार, आरयू-टफ, लीरिक्स और बायोरेक्स (करीब 90 रुपए का सीरप 200 से 225 रुपये में)


रातू रोड, चुटिया, रेडियम रोड और रिम्स के आसपास सर्वाधिक बिक्री
नशीली दवाओं की सर्वाधिक बिक्री रातू रोड, चुटिया, रेडियम रोड और रिम्स के आसपास होती है. इसके अलावा सुखदेव नगर क्षेत्र के रातू रोड, मधुकम, रूगड़ीगढ़ा, चूना भट्ठा, अरगोड़ा के हरमू मैदान, हरमू श्मशान घाट, कोतवाली क्षेत्र के जालान रोड, रांची रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुमटी, धुर्वा बस स्टैंड, शालीमार बाजार, मोरहाबादी मैदान के पास, सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के पीछे गली में, हिंदपीढ़ी और कर्बला चौक इलाके में खूब नशीली दवाएं बिक रही हैं. इन जगहों पर स्कूटी से भी नशे की खेप सप्लाई होती है.

नेटवर्क को तोड़ेगी पुलिस
रांची पुलिस भी जानती है कि नशे के सौदागरों का नेटवर्क काफी मजबूत है. एक तरफ मौत के सौदागर युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं. वहीं स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की जीवन को भी बर्बाद कर रहे हैं. रांची रेंज के डीआईजी अमोल वी होमकर ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है. पुलिस नशे के सौदागरों को लेकर बड़ा अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- कुएं से महिला समेत दो लोगों का मिला शव, पति पर हत्या का आरोप

कई टास्क
उन्होंने राजधानी के सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का नशा का कारोबार होता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि थानेदारों की मॉनिटरिंग करने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं. अपराध के साथ-साथ नशे के कारोबार को रोकने के लिए कई तरह के टास्क पुलिसवालों को दिए गए.

कैसे टीम करेगी काम, कौन-कौन हैं टीम में

टीम एक- प्रभात रंजन बरवार, हटिया डीएसपी

  • हटिया डीएसपी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह कोरेक्स, डेंड्राइट, ड्रग्स की बिक्री करने वाले दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे.

टीम दो- यशोधरा, साइबर सेल डीएसपी

  • यह टीम तीन माह में दर्ज स्नेचिंग के सारे कांड के खुलासे के लिए तकनीकी विश्लेषण करेगी. सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाके के घटनास्थल, अभियुक्तों के आने जाने के संभावित रास्तों, अपराध शैली की जानकारी साइबर सेल को दें.

टीम 3 - अमित कुमार, सिटी डीएसपी रांची

  • सिटी डीएसपी के अधीन बनी टीम घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच करेगी. सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर जांच में टीम मदद करेगी.

रांची: राजधानी में इन दिनों नशा का कारोबार काफी फल-फूल रहा है और इसकी जद में हैं यहां के युवा. जिन्हें इसकी ऐसी लत लगी है कि वो नशा के लिए कुछ भी कर रहे हैं. शराब तो आम बात है, अब नशे के लिए नशीली दवा का उपयोग किया जा रहा है. रांची में नशे के सौदागरों पर रैकेट दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है. इस गिरोह के निशाने पर रांची का युवा वर्ग, नशे की लत युवाओं के शरीर को खोखला कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेल तो रही है, साथ ही अपराध का ग्राफ भी बढ़ा रही है.

देखें पूरी खबर
नशे की ऐसी लतशौक के लिए नशा करने वाले युवा लत लगने के बाद नशे की पूर्ति के लिए भटकते हैं. ऐसे हालात में वह नशे की पूर्ति के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं. यही कारण है की रांची में हाल के दिनों में छोटी-मोटी वारदातों से लेकर संगीन वारदातों में पकड़े गए अपराधी नशाखोर निकल रहे हैं. लड़के तो लड़के अब तो लड़कियां भी सिगरेट, शराब पीने में पीछे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- रांचीः लाखों रुपया लेकर भागी चिटफंड कंपनी, ऑफिस में तोड़फोड़, पुलिस ने बरसाई लाठी


बड़ा और व्यापक है नेटवर्क
चार दिन पहले रांची पुलिस और ड्रग कंट्रोल की छापेमारी में रांची में एक बड़ा नशे का सौदागर धर दबोचा गया. छापेमारी में करोड़ों की नशीली अवैध दवाइयां पकड़ी गई. राजधानी रांची में यह पहला मौका था जब इतने बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयां बरामद की गई. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता बताते हैं कि हाल के दिनों में जो भी युवा अपराधी पकड़े जा रहे थे, उन्होंने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया था कि वे लोग नशे के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.

बड़ा रैकेट
दरअसल, रांची में नशे के सौदागरों ने बड़ा रैकेट तैयार कर रखा है. दवा दुकानों से लुक-छिपकर कर दवाएं बेची जा रही हैं, तो कई दवा दुकानों के एजेंट स्कूटी की डिक्की में भरकर नशीली दवाओं की होम डिलीवरी तक कर रहे हैं. स्कूल, कॉलेज और चौक-चौराहों के आसपास इसकी खूब बिक्री की जा रही है. दवा दुकानदारों और एजेंटों के फिक्स कस्टमर हैं. उन्हीं ग्राहकों को वे नशीली दवाएं देते हैं, जिन्हें वे जानते हैं. एजेंट भी उन्हीं ग्राहकों तक पहुंचते हैं, जो लंबे समय से उनके ग्राहक हैं.

करियर कर रहे बर्बाद
नया व्यक्ति को तभी मिलेगा, जब पुराना कस्टमर उसे साथ लेकर जाएगा. नए शख्स के जाने पर कहा जाता है कि ऐसी दवाएं नहीं रखता. रांची में नशीली दवाओं के कारोबारियों का यह मूल मंत्र है. रांची रेंज के डीआईजी अमोल वी होमकर और रांची एसएसपी अनीश गुप्ता दोनों यह मानते हैं कि हर अपराध के पीछे नशा ही वजह सामने आ रही है. रांची एसएसपी के अनुसार नशे की वजह से रांची के युवा अपना करियर भी बर्बाद कर रहे हैं.

डबल डोज लेकर अपराधी करते हैं अपराध
रांची में इन दिनों नशेड़ी ओनोरेक्स, आरसी कफ सीरप, कोडीस्टार, आरयू-टफ, लीरिक्स और बायोरेक्स पीकर गांजा पीते हैं. ये सारी नशीली दवाएं कफ सीरप हैं. जिन्हें एक्सपायरी के बाद भी बेची जा रही है. नशेड़ियों के अड्डों पर इन दिनों शराब की बोतलों से अधिक कफ सीरप की बोतलें और दवाइयों के रैपर पड़े मिल रहे हैं. फोर्टविन, पेंटविन सहित अन्य इंजेक्शन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों को फोन पर मिली सूचना

धड़ल्ले से बिक्री
दर्दनाक तरीके से युवा अपने हाथ की नसों में इंजेक्ट कर रहे हैं. कुछ नशेड़ी ऐसे हैं, जो नाइट्रोजन-10, स्पास्मो प्रॉक्सिीवान, मार्फिन और ट्राइका की चार से पांच गोलियां खाकर नशा कर रहे हैं. सभी दवाइयों का इस्तेमाल किसी न किसी बीमारी में किया जाना है. ये दवाइयां डॉक्टरों के परामर्श पर ही बिकने हैं, लेकिन दुकानदार धड़ल्ले से इसकी बिक्री कर रहे हैं.

ये हैं नशे की दवा, कीमत भी जानिए

  • इंजेक्शन: फोर्टविन, पेंटविन और नाइकोजोशिन (एक सूई पांच से दस रुपए की है, जिसे दुकानदार और एजेंट 100-150 रुपए में बेच रहे)
  • टेबलेट: नाइट्रोजन-10, स्पास्मो प्रॉक्सिीवान, मार्फिन और ट्राइका (चार से पांच रुपए में बिकने वाली टेबलेट की 30 से 40 रुपए में बिक्री हो रही)
  • कफ सीरप : कोरेक्स, कोडीस्टार, आरयू-टफ, लीरिक्स और बायोरेक्स (करीब 90 रुपए का सीरप 200 से 225 रुपये में)


रातू रोड, चुटिया, रेडियम रोड और रिम्स के आसपास सर्वाधिक बिक्री
नशीली दवाओं की सर्वाधिक बिक्री रातू रोड, चुटिया, रेडियम रोड और रिम्स के आसपास होती है. इसके अलावा सुखदेव नगर क्षेत्र के रातू रोड, मधुकम, रूगड़ीगढ़ा, चूना भट्ठा, अरगोड़ा के हरमू मैदान, हरमू श्मशान घाट, कोतवाली क्षेत्र के जालान रोड, रांची रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुमटी, धुर्वा बस स्टैंड, शालीमार बाजार, मोरहाबादी मैदान के पास, सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के पीछे गली में, हिंदपीढ़ी और कर्बला चौक इलाके में खूब नशीली दवाएं बिक रही हैं. इन जगहों पर स्कूटी से भी नशे की खेप सप्लाई होती है.

नेटवर्क को तोड़ेगी पुलिस
रांची पुलिस भी जानती है कि नशे के सौदागरों का नेटवर्क काफी मजबूत है. एक तरफ मौत के सौदागर युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं. वहीं स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की जीवन को भी बर्बाद कर रहे हैं. रांची रेंज के डीआईजी अमोल वी होमकर ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है. पुलिस नशे के सौदागरों को लेकर बड़ा अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- कुएं से महिला समेत दो लोगों का मिला शव, पति पर हत्या का आरोप

कई टास्क
उन्होंने राजधानी के सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का नशा का कारोबार होता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि थानेदारों की मॉनिटरिंग करने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं. अपराध के साथ-साथ नशे के कारोबार को रोकने के लिए कई तरह के टास्क पुलिसवालों को दिए गए.

कैसे टीम करेगी काम, कौन-कौन हैं टीम में

टीम एक- प्रभात रंजन बरवार, हटिया डीएसपी

  • हटिया डीएसपी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह कोरेक्स, डेंड्राइट, ड्रग्स की बिक्री करने वाले दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे.

टीम दो- यशोधरा, साइबर सेल डीएसपी

  • यह टीम तीन माह में दर्ज स्नेचिंग के सारे कांड के खुलासे के लिए तकनीकी विश्लेषण करेगी. सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाके के घटनास्थल, अभियुक्तों के आने जाने के संभावित रास्तों, अपराध शैली की जानकारी साइबर सेल को दें.

टीम 3 - अमित कुमार, सिटी डीएसपी रांची

  • सिटी डीएसपी के अधीन बनी टीम घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच करेगी. सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर जांच में टीम मदद करेगी.
Intro:Day plan story

राजधानी रांची में नशे के सौदागरों पर रैकेट दिनोंदिन मजबूत होता जा रहा है। इस गिरोह के निशाने पर रांची का युवा वर्ग ,नशे की लत युवाओं के शरीर को खोखला कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेल ही रही है, बल्कि अपराध का ग्राफ भी बढ़ा रही है। शौक के लिए नशा करने वाले युवा लत लगने के बाद नशे की पूर्ति के लिए भटकते हैं। ऐसे हालात में वह नशे की पूर्ति के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं। यही कारण है रांची में हाल के दिनों में  छोटी-मोटी वारदातों से लेकर संगीन वारदातों में पकड़े गए अपराधी नशाखोर निकल रहे हैं। लड़के तो लड़के अब तो लड़कियां भी सिगरेट, शराब पीने में पीछे नहीं हैं ।

बड़ा और व्यापक है नेटवर्क
चार दिन पहले  रांची पुलिस और ड्रग कंट्रोल की छापेमारी में रांची में एक बड़ा नशे का सौदागर धर दबोचा गया। छापेमारी में करोड़ों की नशीली अवैध दवाइयां पकड़ी गई। राजधानी रांची में यह पहला मौका था जब इतने बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयां बरामद की गई। रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता बताते हैं कि हाल के दिनों में जो भी युवा अपराधी पकड़े जा रहे थे उन्होंने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया था कि वे लोग नशे के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम दे।दर्शल रांची में नशे के सौदागरों ने बड़ा रैकेट तैयार कर रखा है। दवा दुकानों से लुक-छुपकर कर दवाएं बेची जा रही है, तो कई दवा दुकानों के एजेंट स्कूटी की डिक्की में भरकर नशीली दवाओं की होम डिलीवरी तक कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज और चौक-चौराहों के आसपास इसकी खूब बिक्री की जा रही है। दवा दुकानदारों और एजेंटों के फिक्स कस्टमर हैं। उन्हीं ग्राहकों को वे नशीली दवाएं देते हैं, जिन्हें वे जानते हैं। एजेंट भी उन्हीं ग्राहकों तक पहुंचते हैं, जो लंबे समय से उनके ग्राहक हैं। नया व्यक्ति को तभी मिलेगा, जब पुराना कस्टमर उसे साथ लेकर जाएगा। नया व्यक्ति के जाने पर कहा जाता है कि मैं ऐसी दवाएं नहीं रखता। रांची में नशीली दवाओं के कारोबारियों का यह मूल मंत्र है। रांची रेंज के डीआईजी अमोल वी होमकर और रांची एसएसपी अनीश गुप्ता दोनों यह मानते हैं कि हर अपराध के पीछे नशा ही वजह सामने आ रहा है। रांची एसएसपी के अनुसार नशे की वजह से रांची के युवा अपने कैरियर भी बर्बाद कर रहे हैं।

बाइट - अमोल होमकर ,डीआईजी ,रांची
बाइट - अनीश गुप्ता ,एसएसपी राँची


बिना डॉक्टरों के पर्ची बिक्री कर रहे दुकानदार ,डबल डोज लेकर अपराधी करते है अपराध

रांची  में इन दिनों नशेड़ी ओनोरेक्स, आरसी कफ सीरप, कोडीस्टार, आरयू-टफ, लीरिक्स व बायोरेक्स पीकर गांजा पीते हैं। ये सारी नशीली दवाएं कफ सीरप हैं। जिन्हें एक्सपायरी के बाद भी बेची जा रही है। नशेडिय़ों के अड्डों पर इन दिनों शराब की बोतलों से अधिक कफ सीरप की बोतलें और दवाईयों के रैपर पड़े मिल रहे हैं। फोर्टविन, पेंटविन सहित अन्य इंजेक्शन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दर्दनाक तरीके से युवा अपने हाथ की नसों में इंजेक्ट कर रहे हैं। कुछ नशेड़ी ऐसे हैं, जो नाइट्रोजन-10, स्पास्मो प्रॉक्सिीवान, मार्फिन और ट्राइका की चार से पांच गोलियां खाकर नशा कर रहे हैं। सभी दवाइयों का इस्तेमाल किसी न किसी बीमारी में किया जाना है। ये दवाइयां डॉक्टरों के परामर्श पर ही बिकने है, लेकिन दुकानदार धड़ल्ले से इसकी बिक्री कर रहे हैं।

ये है नशे की दवाएं ,कीमत भी जानिए

 इंजेक्शन : फोर्टविन, पेंटविन और नाइकोजोशिन (एक सूई पांच से दस रुपये की है, जिसे दुकानदार व एजेंट बेच 100-150 रुपये में बेच रहे)

टेबलेट : नाइट्रोजन-10, स्पास्मो प्रॉक्सिीवान, मार्फिन और ट्राइका (चार से पांच रुपये में बिकने वाली टेबलेट की 30 से 40 रुपये में बिक्री हो रही)

 कफ सीरप : कोरेक्स, कोडीस्टार, आरयू-टफ, लीरिक्स व बायोरेक्स। (करीब 90 रुपये का सीरप 200 से 225 रुपये में)


रातू रोड, चुटिया, रेडियम रोड व रिम्स के आसपास सर्वाधिक बिक्री :

नशीली दवाओं की सर्वाधिक बिक्री रातू रोड, चुटिया, रेडियम रोड और रिम्स के आसपास होती है। इसके अलावा सुखदेव नगर क्षेत्र के रातू रोड, मधुकम, रूगड़ीगढ़ा, चूना भट्टा, अरगोड़ा के हरमू मैदान, हरमू श्मशान घाट , कोतवाली क्षेत्र के जालान रोड, रांची रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुमटी , धुर्वा बस स्टैंड, शालीमार बाजार, मोरहाबादी मैदान के पास, सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के पीछे गली में, हिंदपीढ़ी और कर्बला चौक इलाके में खूब नशीली दवाएं बिक रही हैं। इन जगहों पर स्कूटी से भी नशे की खेप सप्लाई किया जा रहा है। 

Body:नेटर्वक को तोड़ेगी पुलिस
रांची पुलिस भी जानती है कि नशे के सौदागरों क नेटवर्क काफी मजबूत है। एक तरफ मौत के सौदागर युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं वही स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की जीवन को भी बर्बाद कर रहे हैं। रांची रेंज के डीआईजी अमोल भी होमकर ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। पुलिस नशे के सौदागरों को लेकर बड़ा अभियान चला रही है यहां तक कि उन्होंने राजधानी के सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का नशा का कारोबार होता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि थानेदारों की मॉनिटरिंग करने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई है।अपराध के साथ साथ नशे के कारोबार को रोकने के लिए कई तरह के टास्क पुलिस वालों को दिए गए।

Conclusion:कैसे करेंगी टीम काम ,कौन कौन है टीम में

टीम एक - प्रभात रंजन बरवार, हटिया डीएसपी

हटिया डीएसपी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह कोरेक्स, डेड्राइड, व ड्रग्स की बिक्री करने वाले दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे।

टीम दो- यशोधरा, साइबर सेल डीएसपी
यह टीम तीन माह में दर्ज स्नेचिंग के सारे कांड के खुलासे के लिए तकनीकी विश्लेषण करेगी। सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने इलाके के घटनास्थल, अभियुक्तों के आने जाने के संभावित रास्तों, अपराध शैली की जानकारी साइबर सेल को दे।

टीम 3 - अमित कुमार, सिटी डीएसपी रांची

सिटी डीएसपी के अधीन बनी टीम घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच करेंगी। सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर जांच में टीम मदद करेगी।

बाइट - अमोल वेणुकान्त होमकर , डीआईजी रांची रेंज



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.