ETV Bharat / city

रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, आरोपी इतने शातिर थे कि नकली पिस्टल से भी लूट की वारदात को देते थे अंजाम

रांची पुलिस (Ranchi Police) ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, एयरगन के अलावा दो गोली बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि ये अपराधी लोगों को कभी नकली हथियार तो कभी असली हथियार दिखा कर लूटते थे.

ranchi police arrested three criminals
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:42 PM IST

रांची: सदर थाना इलाके में पुलिस (Police) एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी कभी असली हथियार तो कभी टॉय गन (toy gun) का भय दिखा लूटपाट करता था. इसका भंडाफोड़ करते हुए सदर थाने की पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, एयरगन के अलावा दो गोली और एटीएम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अजीम खान, जाफर खान और अफरोज आलम शामिल है.सदर थानेदार बेंकटेश कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य अजीम खान और जाफर खान शातिर अपराधी हैं.


ये भी पढ़ें: लूट की रिपोर्ट करने पहुंचा शख्स, पुलिस ने शिकायत करने वाले को ही कर लिया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दोनों पर चोरी और छिनतई के कई मामले रांची के अलग-अलग थानों दर्ज है. ये दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं. इस मामले में पुलिस गिरोह के सदस्यों को हथियार की सप्लाई करने और चोरी के सामान खरीदने वालों की तलाश कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी उनके गिरफ्त में होंगे.



ऑटो में सवार होकर कर रहे थे लूटपाट
रांची पुलिस (Ranchi Police) के अनुसार बीते शनिवार की रात सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं मोड़ के पास एक युवक जा रहा था. ऑटो में सवार तीनों अपराधी उनके पास पहुंचे और हथियार दिखाकर उनसे दो हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद तीनों अपराधी ऑटो से भागने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम अलर्ट हो गई और ऑटो की तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस को चेशायर होम रोड में ऑटो के होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम घेराबंदी कर ऑटो को रोका और उसमें बैठे अपराधियों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस हथियार बरामद हुआ. पूछताछ में अपराधियों ने बड़गाईं मोड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

रात के समय निकलते थे लूटपाट करने
आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने एक ऑटो अपने पास रखा था. रात 12 बजे के बाद तीनो अपराधी ऑटो लेकर शहर के सुनसान इलाकों में निकल जाते थे. किसी का घर और दुकान खुला हुआ है तो वे वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. वहीं रास्ते में अगर कोई व्यक्ति अकेले गुजर रहा है तो हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट किया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में इसका बात का खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट और छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

रांची: सदर थाना इलाके में पुलिस (Police) एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी कभी असली हथियार तो कभी टॉय गन (toy gun) का भय दिखा लूटपाट करता था. इसका भंडाफोड़ करते हुए सदर थाने की पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, एयरगन के अलावा दो गोली और एटीएम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अजीम खान, जाफर खान और अफरोज आलम शामिल है.सदर थानेदार बेंकटेश कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य अजीम खान और जाफर खान शातिर अपराधी हैं.


ये भी पढ़ें: लूट की रिपोर्ट करने पहुंचा शख्स, पुलिस ने शिकायत करने वाले को ही कर लिया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दोनों पर चोरी और छिनतई के कई मामले रांची के अलग-अलग थानों दर्ज है. ये दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं. इस मामले में पुलिस गिरोह के सदस्यों को हथियार की सप्लाई करने और चोरी के सामान खरीदने वालों की तलाश कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी उनके गिरफ्त में होंगे.



ऑटो में सवार होकर कर रहे थे लूटपाट
रांची पुलिस (Ranchi Police) के अनुसार बीते शनिवार की रात सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं मोड़ के पास एक युवक जा रहा था. ऑटो में सवार तीनों अपराधी उनके पास पहुंचे और हथियार दिखाकर उनसे दो हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद तीनों अपराधी ऑटो से भागने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम अलर्ट हो गई और ऑटो की तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस को चेशायर होम रोड में ऑटो के होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम घेराबंदी कर ऑटो को रोका और उसमें बैठे अपराधियों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस हथियार बरामद हुआ. पूछताछ में अपराधियों ने बड़गाईं मोड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

रात के समय निकलते थे लूटपाट करने
आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने एक ऑटो अपने पास रखा था. रात 12 बजे के बाद तीनो अपराधी ऑटो लेकर शहर के सुनसान इलाकों में निकल जाते थे. किसी का घर और दुकान खुला हुआ है तो वे वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. वहीं रास्ते में अगर कोई व्यक्ति अकेले गुजर रहा है तो हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट किया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में इसका बात का खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट और छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.