रांचीः शुक्रवार को राजधानी में हुई हिंसक घटना के बाद रांची पुलिस लगातार शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार से ही शहर में धारा 144 लागू है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने शहर के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद की अपील की है. रांची के चप्पे-चप्पे पुलिस की तैनाती की गई है. आज से शहर में थोड़ी चहल-पहल देखी जा रही है. इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.
रांची पुलिस की अपीलः रांची पुलिस ने रांची के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोक भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो, एक धर्म की दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें, किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें, किसी भी प्रकार के अफवाह पर अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें. सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखें और बिना जिला प्रशासन रांची की पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास ना करें, रांची पुलिस ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में रांची पुलिस का सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें इसके साथ ही अमन शांति कायम रखने में जिला प्रशासन रांची का सहयोग करें.
![Ranchi Police appeals to people not to pay heed to rumours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-02-apil-img-jh10014_12062022105939_1206f_1655011779_714.jpg)