रांची: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में मिली छूट के बीच आईपीएल और वुमेन चैलेंजर ट्रॉफी के बाद दिव्यांग प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने तैयारी की है. दिव्यांग प्रीमियर लीग का आयोजन भी दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा.
भारत में क्रिकेट को किसी उत्सव से कम नहीं माना जाता है. कोरोना महामारी के बीच दुबई में इस सीजन का आईपीएल खेला जा रहा है. 10 नवंबर को आईपीएल का फाइनल के साथ इस टूर्नामेंट का समापन हो रहा है. वहीं दुबई में ही वुमेन क्रिकेट खिलाड़ियों के चैलेंजर ट्रॉफी का भी आयोजन किया जाएगा. इसी टूर्नामेंट के साथ दुबई में ही दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. शारजाह में भी मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़े- रांचीः कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे जनप्रतिनिधि
दिव्यांग प्रीमियर लीग में 6 टीमे लेंगी हिस्सा
इस टूर्नामेंट में 6 टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सभी खिलाड़ी भारत से ही जाएंगे. चेन्नई सुपरस्टार, दिल्ली चैलेंजर, राजस्थान रजवाड़ा, कोलकाता नाइट फाइटर, गुजरात हिटर्स और मुंबई आइडियल नाम से दिव्यांग क्रिकेट टीम बनायी गई है. दिसंबर महीने में यह टूर्नामेंट दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. रांची के रहने वाले भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान सदस्य मुकेश कंचन ने इसकी जानकारी दी है.