रांची: रिम्स में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए नगर निगम और रिम्स प्रबंधन ने बुधवार को अतिक्रमण अभियान चलाया, जिसमें रिम्स परिसर में लगे हुए लगभग सैकड़ों दुकान को नगर निगम और जिला प्रशासन के लोगों के द्वारा तोड़कर हटा दिया गया. इसको लेकर दुकानदारों ने विरोध किया साथ ही साथ धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी.
रिम्स परिसर में सड़क किनारे दुकान कर रहे लोगों ने बताया कि नगर निगम और रिम्स प्रबंधन के द्वारा कई ऐसी दुकानें भी तोड़ दी गई, जो सड़क किनारे नहीं थी. अब ऐसे में दुकान करने वाले लोग अपने परिवार की जीविका को कैसे चलाने का काम करेंगे. क्योंकि इन दुकानों से रिम्स में आने वाले गरीब मरीजों को सस्ते में भोजन उपलब्ध हो जाता था. इसके साथ ही साथ मरीजों की जरूरत को देखते हुए पानी और दूध गर्म का भी इंतजाम रखा जाता था ताकि मरीज को दिक्कत न हो सके, लेकिन इसके बावजूद भी रिम्स प्रबंधन और नगर निगम के लोगों ने सड़क किनारे दुकान कर रहे गरीब लोगों के आशियाने को तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल के आरोपों का CM ने किया खंडन, कहा- गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रही BJP
दुकानदारों ने बताया कि रिम्स प्रबंधन के द्वारा हमें दुकान करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो मजबूरन हमें निदेशक कार्यालय के सामने धरना देना होगा ताकि परिवार की जीविका चलाने के लिए हम लोगों को कोई रोजगार मिल सके. वहीं, अतिक्रमण हटाने को लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि नगर निगम से इसको लेकर कई बार बात हुई थी. इसी को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है. वहीं, उन्होंने दुकानदारों को बसाने को लेकर कहा कि पहले रिम्स के सीमाएं तय हो जाये फिर दुकानदारों को बसाने पर भी विचार किया जायेगा.