रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के वार्ड नंबर 23 में मासूम फलक की नाले में बहने से मौत के बाद निगम प्रशासन जागा है. शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए नगर आयुक्त मनोज कुमार को पत्राचार के माध्यम से कई निर्देश दिए हैं.
कई निर्देश दिए गए
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी रिहायशी क्षेत्रों से निकलने वाले सभी बड़े खुले नाले में स्लैब लगाने के लिए योजना बनाने को कहा है. साथ ही नाला रोड में छुटे हुए भाग में स्लैब निमार्ण, नाली की मरम्मती और कलभर्ट निमार्ण की योजना के लिए जल्द टेंडर निकालने के निर्देश दिए हैं.
रिमाइंडर लेटर भेजने को कहा
वहीं, उन्होंने पिछले वर्ष आपदा प्रबंधन विभाग को रांची शहर के सभी बड़े नालों को ढकने के लिए भेजी गई एक बड़ी योजना को लेकर क्या काम हुआ है. इसका रिमाइंडर लेटर आपदा प्रबंधन को भेजने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली ले जाकर लड़कियों को बेचने वाले को मिली सजा, काम दिलाने के नाम पर बनाता था शिकार
ज्ञापन भी सौंपेंगे
डिप्टी मेयर 26 जुलाई को आपदा प्रबंधन को पूर्व में दिए गए लेटर की प्रतिलिपि के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.