रांची: राजधानी रांची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती हुए. पेट में दर्द होने की वजह से उनकी स्वास्थ्य में परेशानी देखी गई. जिसको लेकर सांसद को शनिवार देर शाम मेडिका में भर्ती कराया गया.
दो घंटे का ऑपरेशन
सांसद का इलाज कर रहे डॉक्टर रमेश बताते हैं कि सांसद के पेट में तेज दर्द हुआ. इसके बाद सांसद का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें उनके गॉल ब्लैडर में स्टोन पाया गया. स्थिति काफी जटिल होने के कारण ऑपरेशन में काफी समय लगा और लगभग दो घंटे के ऑपरेशन के बाद पथरी को निकाला गया.
ये भी पढ़ें- मां मनसा की पूजा से दूर होता है सर्पदोष, सदियों से चली आ रही है यह परंपरा
4-5 दिन लगेंगे
वहीं, उन्होंने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन सफल हुआ है और सांसद की स्थिति सामान्य है. अगले दो दिनों में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और 4 से 5 दिनों के बीच में क्षेत्र की जनता के बीच वो आ सकते हैं.