रांची: राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में मां-बेटी के आत्महत्या मामले में परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. बुधवार की शाम रीता देवी और उनकी डेढ़ साल की मासूम बच्ची का शव फंदे से लटका हुआ मिला था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रीता देवी के पति हलधर महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
रीता देवी की मां ने दर्ज करवाई एफआईआर
बरियातू थाने में दर्ज कराए गए मामले में मृतक की मां मंदोदरी देवी ने कहा है कि उनकी बेटी की शादी 2019 में हलधर महतो से हुई थी. शादी के बाद से ही हलधर महतो अपने पिता, चाचा और चाची के बहकावे में आकर दहेज की मांग करने लगा. हलदर के हमेशा पैसा, टीवी और कूलर की मांग करता था. उसकी शादी में छोटा टीवी दिया गया था, जिसे नहीं लेकर बड़े टीवी की मांग करने लगा जिसके बाद उसे इस धनतेरस में टीवी देने का वादा भी किया गया था. दहेज के पैसा नहीं दिए जाने पर लगातार उनकी बेटी के साथ मारपीट किया जाता था. बीते मार्च में भी उनकी बेटी के साथ मारपीट करने पर बेटी ने फोन पर जानकारी दी थी, जिसके बाद उसे मायके लाया गया था. हालांकि, 15 दिन बाद फिर से हलधर महतो अपने परिजन के साथ आया और प्रताड़ना नहीं करने का वादा करते हुए उनकी बेटी को वापस ले गया. लेकिन फिर से पैसों की मांग की जाने लगी और जून में उन्होंने 30 हजार रुपए थे. बावजूद इसके हलधर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा. ऐसे में लगातार प्रताड़ित होने की वजह से उनकी बेटी तंग आ गई थी. रीता की मां ने आरोप लगाया है कि इन्हीं वजहों से उनकी बेटी और नातिन की हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची में एक मां ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ लगाई फांसी
क्या है पूरा मामला
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में रहने वाली रीता कुमारी और उनकी डेढ़ साल की बच्ची का शव घर के एक कमरे से फंदे से लटका हुआ मिला था. रीता का पति हलधर महतो जब घर पहुंचा तब घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला, तब हलधर महतो ने खिड़की से अंदर देखा तो उसकी पत्नी और मासूम बच्ची फंदे से लटकी पड़ी थी. स्थानीय लोगों के कहने पर सबसे पहले रीता के पति हलधर महतो ने मामले की सूचना बरियातू पुलिस को दी जिसके बाद आनन-फानन में सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और बरियातू थाना प्रभारी सपन महता मौके पर पहुचे. पुलिस के पहुंचने तक भी दरवाजा अंदर से बंद था जिसे पुलिस ने तोड़ कर खोला.
मां को किया था अंतिम कॉल
मौके से पुलिस को रीता देवी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था जिसमें उन्होंने अंतिम कॉल अपनी मां को ही किया था. हालाकि मां का फोन स्विच ऑफ होने की वजह से बात नहीं हो पाई थी.
जांच जारी
मामले को लेकर रांची के सदर डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि रीता देवी के मां के द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आधार पर हलधर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे मामले की जांच जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की दूसरी कार्रवाई की जाएगी.