ETV Bharat / city

रांची:संदिग्ध मरीजों को किया गया होम कोरोंटाइन, जिला प्रशासन ने लगाया पोस्टर - ranchi district administration alert

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में जहां-जहां संदिग्ध मरीजों को होम कोरोंंटाइन किया गया है. उन घरों में रविवार को पोस्टर लगाए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पोस्टर लगाये गए हैं.

ranchi district administration alert
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 10:13 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में जहां-जहां संदिग्ध मरीजों को होम कोरोंंटाइन किया गया है. उन घरों में रविवार को पोस्टर लगाए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पोस्टर लगाये गए हैं. जिसमें घर में बाहरी लोगों के अंदर जाने की सख्त मनाही की जानकारी दी गई है. साथ ही कोरोंटाइन में रह रहे लोगों की संख्या भी प्रदर्शित की गई है.

ranchi district administration alert
रांची जिला प्रशासन ने लगया पोस्टर


पोस्टर के जरिए लोगों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी सूरत में घर के अंदर ना जाएं. रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध के पैकेट, कुरियर, खाने के सामान, अखबार, सब्जी बाहर ही रखे जाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा किसी को घर के अंदर या अंदर से बाहर आता-जाता देख इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देने की भी बात कही गई है.

ranchi district administration alert
रांची जिला प्रशासन ने लगया पोस्टर
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबरजिन घरों में संदिग्ध मरीजों को होम कोरोंटाइन किया गया है, उन घरों में अगर कोई अंदर जाता है या अंदर से बाहर आता है तो जिला प्रशासन को इसकी जानकारी 104 या 9431103012 पर दी जा सकती है। साथी फेसबुक आईडी DEO cum DC Ranchi या डीसी रांची के ट्विटर हैंडल @DC_Ranchi पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है.
ranchi district administration alert
रांची जिला प्रशासन ने लगया पोस्टर

बता दें कि वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिलास्तर पर कंट्रोल टीम बनाई गई है. उपायुक्त रांची के निर्देशानुसार जहां भी मरीजों को होम कोरोंटाइन किया गया है. वहां ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

रांचीः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में जहां-जहां संदिग्ध मरीजों को होम कोरोंंटाइन किया गया है. उन घरों में रविवार को पोस्टर लगाए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पोस्टर लगाये गए हैं. जिसमें घर में बाहरी लोगों के अंदर जाने की सख्त मनाही की जानकारी दी गई है. साथ ही कोरोंटाइन में रह रहे लोगों की संख्या भी प्रदर्शित की गई है.

ranchi district administration alert
रांची जिला प्रशासन ने लगया पोस्टर


पोस्टर के जरिए लोगों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी सूरत में घर के अंदर ना जाएं. रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध के पैकेट, कुरियर, खाने के सामान, अखबार, सब्जी बाहर ही रखे जाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा किसी को घर के अंदर या अंदर से बाहर आता-जाता देख इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देने की भी बात कही गई है.

ranchi district administration alert
रांची जिला प्रशासन ने लगया पोस्टर
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबरजिन घरों में संदिग्ध मरीजों को होम कोरोंटाइन किया गया है, उन घरों में अगर कोई अंदर जाता है या अंदर से बाहर आता है तो जिला प्रशासन को इसकी जानकारी 104 या 9431103012 पर दी जा सकती है। साथी फेसबुक आईडी DEO cum DC Ranchi या डीसी रांची के ट्विटर हैंडल @DC_Ranchi पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है.
ranchi district administration alert
रांची जिला प्रशासन ने लगया पोस्टर

बता दें कि वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिलास्तर पर कंट्रोल टीम बनाई गई है. उपायुक्त रांची के निर्देशानुसार जहां भी मरीजों को होम कोरोंटाइन किया गया है. वहां ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.