रांचीः कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन ने समीक्षा की. जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने जिले में संबंधित पदाधिकारियों को 5000 बेड की तैयारी करने और सिविल सर्जन को 1000 मेडिसिन किट तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी संबंधित इंसीडेंट कमांडर को रविवार शाम 5 बजे तक किट सदर अस्पताल से प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के सभी इंसिडेंट कमांडर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण पदाधिकारी होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग करेंगे. कितने लोग प्रतिदिन होम आइसोलेशन में जा रहे हैं, कितने नेगेटिव होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं, इसकी पूरी रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने सभी कोषांग प्रभारियों को यह निर्देश दिया है कि होम आइसोलेशन के लिए आवेदन करने वाले संक्रमित मरीजों से एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाएं. इसके साथ ही इस बात को स्पष्ट करें कि आइसोलेशन की अवधि खत्म होने पर वह व्यक्ति द्वारा अपने खर्च पर खुद का कोविड-19 टेस्ट करवाना होगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की टीम आवास तक नहीं भेजी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति अपने खर्च पर आइसोलेशन की अवधि के बाद कोविड-19 टेस्ट करवाने में सक्षम नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में उन्हें प्रशासन द्वारा संचालित कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल या कोविड केयर सेन्टर में एडमिट होना होगा.
ये भी पढ़ें- NTPC के मैनेजर पर सीबीआई की कार्रवाई, 3 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
उपायुक्त ने कहा कि सभी चिकित्सक समय-समय पर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की स्वास्थ्य जांच निश्चित अन्तराल पर करें. इसे लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आईडीएसपी सेल से सभी सरकारी और निजी लैब से आ रही रिपोर्ट की जानकारी ली और भारत सरकार के पोर्टल पर डाटा अपडेशन के बारे में पूछा. उन्होंने सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर डाटा पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने कहा कि प्राइवेट लैब से नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद लिंक पर अपलोड करें. एडवांस में ही प्राइवेट लैब से टेस्टिंग के लिए अपॉइंटमेंट लें. उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपनी ड्यूटी सही तरीके से निभाएंगे. कोविड-19 के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिम्मेवारी के साथ दायित्व का निर्वहन करें.