अम्फान तूफान को लेकर रांची डीसी ने दिए कई निर्देश, प्रशासन सतर्क - रांची जिला प्रशासन बरत रहा सतर्क
चक्रवाती तूफान अम्फान के खतरे को देखते हुए रांची के डीसी राय महिमापत रे ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी बुंडू विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होने अधिकारियों को अपने क्षेत्र में एहतियात बरतने के लिए आम जनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है.
![अम्फान तूफान को लेकर रांची डीसी ने दिए कई निर्देश, प्रशासन सतर्क dc, डीसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7275997-1026-7275997-1589970810881.jpg?imwidth=3840)
रांची: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान अम्फान के उड़ीसा होते हुए झारखंड में प्रवेश को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. जिसे लेकर जिले के डीसी राय महिमापत रे ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी बुंडू को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एहतियात बरतने के लिए आम जनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है.
डीसी ने निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले जितने भी कच्चे मकान में लोग रहते हैं या बिना मकान के लोग हैं. उन्हें सरकारी भवन, विद्यालय और अन्य सुरक्षित आश्रय स्थलों में ठहराने की व्यवस्था करें. ताकि तूफान के प्रभाव से लोगों को बचाया जा सके. बता दें कि सुपर साइक्लोन में परिवर्तित अम्फान चक्रवाती तूफान से झारखंड में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद है. लेकिन तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना है, जिसे लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरत रही है.