रांचीः जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन के प्रबंधन से संबंधित डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. एसडीओ सदर और बुंडू को उपायुक्त ने अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन से संबंधित आवश्यक तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिये.
इस बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डाटाबेस तैयार करने की समीक्षा की गयी. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जिन सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों से फ्रंट लाइन वर्कर, डाॅक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा बेस प्राप्त नहीं हुआ है. उनसे 2-3 दिनों के अंदर डाटा बेस प्राप्त करें. उन्होंने छूटे हुए अस्पतालों से डाटाबेस कलेक्शन के लिए सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है.
उपायुक्त ने कोल्ड चेन मैनेजमेंट, डाटा बेस संधारण और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोल्ड चेन मैनेजमेंट को लेकर जारी दिशा-निर्देश के तहत व्यवस्था की जानी है.
वैक्सीनेशन प्वाइंट में आवश्यक व्यवस्था और उपकरण जैसे-आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीनेटर की पीएचसी, सीएचसी वार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने तय मानकों के अनुसार उपकरणों के इंस्टॉलेशन के लिए टीम बनाकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन रिपोर्ट की समीक्षा कर एनएचम और स्वास्थ्य विभाग को अवगत करायेगा.
कलक्ट्रेट स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, सिविल सर्जन रांची, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईटीडीए, ओएसडी कोविड-19 सह उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रबंधन को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, अस्पतालों से डाटा बेस कलेक्ट करने के दिए निर्देश
रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन के प्रबंधन को लेकर बैठक हुई. जिसमें डीसी ने अस्पतालों से डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए.
रांचीः जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन के प्रबंधन से संबंधित डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. एसडीओ सदर और बुंडू को उपायुक्त ने अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन से संबंधित आवश्यक तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिये.
इस बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डाटाबेस तैयार करने की समीक्षा की गयी. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जिन सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों से फ्रंट लाइन वर्कर, डाॅक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा बेस प्राप्त नहीं हुआ है. उनसे 2-3 दिनों के अंदर डाटा बेस प्राप्त करें. उन्होंने छूटे हुए अस्पतालों से डाटाबेस कलेक्शन के लिए सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है.
उपायुक्त ने कोल्ड चेन मैनेजमेंट, डाटा बेस संधारण और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोल्ड चेन मैनेजमेंट को लेकर जारी दिशा-निर्देश के तहत व्यवस्था की जानी है.
वैक्सीनेशन प्वाइंट में आवश्यक व्यवस्था और उपकरण जैसे-आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीनेटर की पीएचसी, सीएचसी वार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने तय मानकों के अनुसार उपकरणों के इंस्टॉलेशन के लिए टीम बनाकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन रिपोर्ट की समीक्षा कर एनएचम और स्वास्थ्य विभाग को अवगत करायेगा.
कलक्ट्रेट स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, सिविल सर्जन रांची, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईटीडीए, ओएसडी कोविड-19 सह उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.