रांची: प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी के साथ सरकार में शामिल आजसू ने किसान आत्महत्या मामले पर चिंता व्यक्त की है. पार्टी के विधायक और सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि वैसे तो मौत हर व्यक्ति के लिए दुखदाई है, लेकिन किसान आत्महत्या के मामले को गंभीरता से लेना होगा.
मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह खुद मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से बात करेंगे. रामचंद्र सहिस ने कहा कि किसान आत्महत्या मामले में फिलहाल रिपोर्ट आनी बाकी है. ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो इसको लेकर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.
गौरतलब है कि रांची के चान्हो इलाके के पतरातू गांव में एक किसान द्वारा कथित रूप से कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के मामले को लेकर राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है. सोमवार को पीड़ित परिवार से झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी मुलाकात की. वहीं, मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी इलाके का दौरा किया है.