ETV Bharat / city

रामनवमी: महाअष्टमी का भव्य जुलूस, उमड़े भक्त

महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में महाष्टमी को लेकर जुलूस निकाला गया. महाष्टमी का भव्य जुलूस पिठोरिया चौक से शुरू होकर प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से होते हुए पूरे पिठोरिया भ्रमण की. बता दें कि पिठोरिया के लगभग 51 से ज्यादा अखाड़ों द्वारा शोभायात्रा निकाला जाता है. सभी अखाड़ों द्वारा अपने अखाड़ों को श्रेष्ठ बनाने के लिए विभिन्न तरह की तैयारी की जाती है. भव्य सजावट भी देखने को मिलता है.

रामनवमी जुलूस
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 1:14 AM IST

रांची: श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में महाष्टमी को लेकर जुलूस निकाला गया. महावीर मंडल के द्वारा निकाला गया जुलूस पूरे पिठोरिया में भ्रमण की. एक-एक कर तमाम अखाड़ों का जुलूस इस महाष्टमी जुलूस में शामिल हुई. सभी राम भक्त अस्त्र-शस्त्र और महावीर वीर बजरंगी का झंडा लेकर इस जुलूस में शामिल हुए.

रामनवमी जुलूस

उमड़े राम भक्त
महाष्टमी का भव्य जुलूस पिठोरिया चौक से शुरू होकर प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से होते हुए पूरे पिठोरिया भ्रमण की. यहां श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सबसे श्रेष्ठ शोभायात्रा निकालने वाले अखाड़े को श्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में पारितोषिक दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- कुख्याती नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

भव्य सजावट
पिठोरिया के लगभग 51 से ज्यादा अखाड़ों द्वारा शोभायात्रा निकाला जाता है. सभी अखाड़ों द्वारा अपने अखाड़ों को श्रेष्ठ बनाने के लिए विभिन्न तरह की तैयारी की जाती है. भव्य सजावट भी देखने को मिलता है.

रांची: श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में महाष्टमी को लेकर जुलूस निकाला गया. महावीर मंडल के द्वारा निकाला गया जुलूस पूरे पिठोरिया में भ्रमण की. एक-एक कर तमाम अखाड़ों का जुलूस इस महाष्टमी जुलूस में शामिल हुई. सभी राम भक्त अस्त्र-शस्त्र और महावीर वीर बजरंगी का झंडा लेकर इस जुलूस में शामिल हुए.

रामनवमी जुलूस

उमड़े राम भक्त
महाष्टमी का भव्य जुलूस पिठोरिया चौक से शुरू होकर प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से होते हुए पूरे पिठोरिया भ्रमण की. यहां श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सबसे श्रेष्ठ शोभायात्रा निकालने वाले अखाड़े को श्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में पारितोषिक दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- कुख्याती नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

भव्य सजावट
पिठोरिया के लगभग 51 से ज्यादा अखाड़ों द्वारा शोभायात्रा निकाला जाता है. सभी अखाड़ों द्वारा अपने अखाड़ों को श्रेष्ठ बनाने के लिए विभिन्न तरह की तैयारी की जाती है. भव्य सजावट भी देखने को मिलता है.

Intro:रांची

श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाष्टमी लेकर जुलूस निकाला गया, श्री महावीर मंडल के द्वारा निकाला गया जुलूस अपने निर्धारित रूप से होते हुए पूरे पिठोरिया ग्राम भ्रमण करती है जहां पर एक एक कर तमाम अखाड़ों का जुलूस इस महाष्टमी जुलूस में शामिल होती है सभी राम भक्तों अस्त्र-शस्त्र और महावीर वीर बजरंगी का झंडा लेकर के साथ महाष्टमी के इस जुलूस में शामिल होते हैं।


Body:महाष्टमी का भव्य जुलूस पिठोरिया चौक से प्रारंभ होकर प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से होते हुए पूरे पिठोरिया का ग्राम भ्रमण करती है जिसके पश्चात श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सबसे श्रेष्ठ शोभायात्रा निकालने वाले अखाड़े को श्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में पारितोषिक दिया जाता है। इस शोभायात्रा में तमाम अखाड़ों द्वारा राम सीता लक्ष्मण और भक्त हनुमान की प्रतिमा बना कर शोभा यात्रा निकाली जाती है साथी महाबली के भक्त अपने हाथों में अस्त्र-शस्त्र लेकर इस शोभा की शान को बढ़ाते हैं


Conclusion:पिठोरिया के लगभग 51 से ज्यादा अखाड़ों द्वारा शोभायात्रा निकाला जाता है सभी अखाड़ों द्वारा अपने अखाड़ों को श्रेष्ठ बनाने के लिए विभिन्न तरह की तैयारी की जाती है और भव्य सजावट भी देखने को मिलता है इसी के आधार पर श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में श्रेष्ठ शोभायात्रा निकालने वाले अखाड़ा को श्रेष्ठ शोभायात्रा निकालने को लेकर सम्मानित किया जाता है शोभायात्रा में महावीर वीर बजरंगी का झंडा के साथ साथ पारंपरिक वस्त्र शस्त्र देखने को मिलता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.