रांची: श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में महाष्टमी को लेकर जुलूस निकाला गया. महावीर मंडल के द्वारा निकाला गया जुलूस पूरे पिठोरिया में भ्रमण की. एक-एक कर तमाम अखाड़ों का जुलूस इस महाष्टमी जुलूस में शामिल हुई. सभी राम भक्त अस्त्र-शस्त्र और महावीर वीर बजरंगी का झंडा लेकर इस जुलूस में शामिल हुए.
उमड़े राम भक्त
महाष्टमी का भव्य जुलूस पिठोरिया चौक से शुरू होकर प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से होते हुए पूरे पिठोरिया भ्रमण की. यहां श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सबसे श्रेष्ठ शोभायात्रा निकालने वाले अखाड़े को श्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में पारितोषिक दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- कुख्याती नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद
भव्य सजावट
पिठोरिया के लगभग 51 से ज्यादा अखाड़ों द्वारा शोभायात्रा निकाला जाता है. सभी अखाड़ों द्वारा अपने अखाड़ों को श्रेष्ठ बनाने के लिए विभिन्न तरह की तैयारी की जाती है. भव्य सजावट भी देखने को मिलता है.