ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: दिल्ली में बनेगी चुनावी रणनीति, हेमंत सोरेन के सोनिया गांधी से मिलने के आसार - Jharkhand news

झारखंड में राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस नेता दिल्ली जा रहे हैं. इसके अलावा कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के बारे में चर्चा करेंगे.

Rajya Sabha elections in Jharkhand
Rajya Sabha elections in Jharkhand
author img

By

Published : May 25, 2022, 9:20 PM IST

Updated : May 26, 2022, 9:29 AM IST

रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद का संयुक्त प्रत्याशी कौन होगा इस पर मुहर दिल्ली में लगेगी. गुरुवार को इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस के कई कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी दिल्ली जाने के आसार हैं, जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंत्रणा होगी.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: सत्तारूढ़ दलों में नहीं बन पा रही सहमति, बीजेपी में भी कुछ साफ नहीं, जानिए किनके नाम की चर्चा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित पार्टी के कई कार्यकारी अध्यक्ष गुरुवार सुबह के फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. वहीं आलमगीर आलम पाकुड़ से रांची पहुंचने के बाद गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बैठक होगी जिसमें सांगठनिक कार्यक्रम और राज्यसभा चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जेएमएम के समक्ष प्रस्ताव पहले ही रखा चुका है और जल्द ही इस पर कोई निर्णय होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा.

सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने की है संभावना: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गुरुवार को दिल्ली जाने की संभावना है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीएम हेमंत सोरेन के बीच दिल्ली में राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक होगी जिसमें रणनीति बनाये जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक राज्यसभा की दोनों सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा झामुमो कांग्रेस के बीच प्रथम वरीयता और दूसरी वरीयता को लेकर उपजे मतभेद पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

आंकड़ों के मुताबिक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के कारण झारखंड विधानसभा में निर्वाचित विधायक की संख्या 80 है जिसमें जेएमएम के पास सर्वाधिक 30 विधायक हैं और कांग्रेस के पास 17 इसके अलावा राजद के पास 01 विधायक है. इस तरह से सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 48 विधायक का मत है जिससे प्रथम वरीयता में खड़े प्रत्याशी की जीत पक्की मानी जा रही है. कांग्रेस इसी वजह से प्रथम वरीयता में अपने प्रत्याशी को रखना चाहती है, जिससे उसका एक सीट सुरक्षित हो सके. 10 जून को झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होना है जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है.

रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद का संयुक्त प्रत्याशी कौन होगा इस पर मुहर दिल्ली में लगेगी. गुरुवार को इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस के कई कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी दिल्ली जाने के आसार हैं, जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंत्रणा होगी.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: सत्तारूढ़ दलों में नहीं बन पा रही सहमति, बीजेपी में भी कुछ साफ नहीं, जानिए किनके नाम की चर्चा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित पार्टी के कई कार्यकारी अध्यक्ष गुरुवार सुबह के फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. वहीं आलमगीर आलम पाकुड़ से रांची पहुंचने के बाद गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बैठक होगी जिसमें सांगठनिक कार्यक्रम और राज्यसभा चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जेएमएम के समक्ष प्रस्ताव पहले ही रखा चुका है और जल्द ही इस पर कोई निर्णय होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा.

सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने की है संभावना: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गुरुवार को दिल्ली जाने की संभावना है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीएम हेमंत सोरेन के बीच दिल्ली में राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक होगी जिसमें रणनीति बनाये जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक राज्यसभा की दोनों सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा झामुमो कांग्रेस के बीच प्रथम वरीयता और दूसरी वरीयता को लेकर उपजे मतभेद पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

आंकड़ों के मुताबिक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के कारण झारखंड विधानसभा में निर्वाचित विधायक की संख्या 80 है जिसमें जेएमएम के पास सर्वाधिक 30 विधायक हैं और कांग्रेस के पास 17 इसके अलावा राजद के पास 01 विधायक है. इस तरह से सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 48 विधायक का मत है जिससे प्रथम वरीयता में खड़े प्रत्याशी की जीत पक्की मानी जा रही है. कांग्रेस इसी वजह से प्रथम वरीयता में अपने प्रत्याशी को रखना चाहती है, जिससे उसका एक सीट सुरक्षित हो सके. 10 जून को झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होना है जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है.

Last Updated : May 26, 2022, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.