रांची: शहर में बारिश होने के साथ ही कई मुहल्लों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है. जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को वार्ड 34 के बढ़ई मोहल्ले में देखने को मिला. जहां लगभग 24 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया है और लोग सुबह से ही घरों से पानी निकालने में व्यस्त है.
दरअसल, शुक्रवार रात हुई बारिश की वजह से राजधानी रांची के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है. इसी कड़ी में वार्ड 34 के विद्या नगर इलाके के बढ़ई मोहल्ले के लगभग 100 घर इस जलजमाव से प्रभावित हुए हैं. वहीं, लगभग 25 घरों में बारिश का पानी घुस गया है. जिसे निकालने में लोग सुबह से ही लग गए हैं. ऐसा नहीं है कि इस इलाके में जलजमाव की समस्या पहली बार हुई है. पिछले साल भी यह समस्या थी. जिस ओर वार्ड पार्षद बिनोद सिंह ने ध्यान आकृष्ट कराया था और नगर निगम से इस समस्या के निदान के लिए नाली निर्माण की बात उठाई थी. स्थानीय विधायक, मेयर, नगर आयुक्त को भी इस समस्या से अवगत कराया था और नगर निगम की इंजीनियरिंग सेक्शन को भी की समस्या के निदान के लिए नाली निर्माण का आग्रह किया था लेकिन अब तक नाली निर्माण नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से जलजमाव की समस्या भयावह होती जा रही है.
ये भी देखें- निजी अस्पताल में कोरोना के सामान्य मरीज के इलाज में कम से कम एक लाख का बनता है बिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वहीं, वार्ड 34 के पार्षद बिनोद सिंह ने बताया कि इस जलजमाव की समस्या की वजह से सिर्फ निगम का कार्य प्रणाली ही नहीं है बल्कि गलत तरीके से मुहल्ला बसने और भवन निर्माण की वजह से भी यह समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम नाली निर्माण करा दे तो जलजमाव की यह भयावह समस्या खत्म हो सकती है.