रांची: रांची रेल मंडल के आरपीएफ विंग द्वारा रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर, रेलवे यार्ड, रेलवे संपत्ति, भीड़ और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी शुरू की गई है. कोरोना महामारी के मद्देनजर फिलहाल यातायात पूरी तरह बंद है. रेलवे यातायात को भी अगले आदेश तक 3 मई तक बंद रखने का निर्णय हुआ है. लेकिन रेल मंडलों द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों के लिए काम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मालवाहक ट्रेन के जरिए खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति भी विभिन्न क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है.
वहीं फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर गतिविधियां कम है, ऐसे में रेल प्रशासन के लिए पूरी तरह तमाम क्षेत्रों की निगरानी रखना एक चुनौती बन गई है. हालांकि अब रांची रेल मंडल ने रेलवे स्टेशनों, रेलवे परिसर, रेलवे यार्ड ,रेलवे संपत्ति और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लैस ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी शुरू की गई है. निगरानी शुरू करने से स्टेशन परिसर रेल परिसर और महत्वपूर्ण रेलवे के जगह पर असामाजिक तत्वों के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ ही मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों के परिसर में वाहनों की भीड़ नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी रांची रेल मंडल का यह ड्रोन अब लगातार काम करेगी.