ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी और नितिन गडकरी से मिले सीएम रघुवर, झारखंड से जुड़े विषयों पर हुई चर्चा - झारखंड सरकार

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. बैठक के दौरान झारखंड की शहरी विकास योजनाओं पर बातचीत हुई तथा नागरिक उड्डयन के मुद्दे पर भी वार्ता हुई.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. करीब 35 मिनट तक बैठक चली जिसमें झारखंड जुड़े कुछ अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.


बैठक के दौरान झारखंड की शहरी विकास योजनाओं पर बातचीत हुई तथा नागरिक उड्डयन के मुद्दे पर भी वार्ता हुई. जो परिवार एचईसी की 306 एकड़ भूमि पर रह रहे हैं उनको पुनर्वासित करने पर सहमति बन गई है. एचईसी की जमीन पर झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों को 107 एकड़ भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाकर पुनर्वासित किया जाएगा. वहीं PPP मॉडल पर दुमका में कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने NOC देने पर सहमति दे दी है. रघुवर दास ने मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित नितिन गडकरी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की, दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक चली. बैठक में झारखंड से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: हुड़दंग करने वाले शराबियों की खैर नहीं, दुकानों पर लगेंगे cctv कैमरे

इन विषयों पर बनी सहमति

  • साहिबगंज-दुमका-धनबाद-पुरुलिया-चांडिल-बहरागोड़ा-बालासोर-धामरा-बंदरगाह तक 790 किलोमीटर भारत माला सड़क निर्माण परियोजना पर सहमति बनी.
  • देवघर बासुकी नाथ पथ (लंबाई 43 किलोमीटर) के 4 लेनिंग का कार्य NHAI के द्वारा शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी.
  • धनबाद के गया पुल के चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत कर प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी.

भारतमाला के दो पूर्व स्वीकृत परियोजना

  • संबलपुर झारसुगड़ा सुंदरगढ़ राउरकेला सिमडेगा कोलेबिरा खूंटी रांची (329 किलोमीटर)
  • रायपुर बिलासपुर गुमला रांची बोकारो धनबाद (707 किलोमीटर) की स्वीकृति एवं कार्यवयनन प्राथमिकता से करने के लिए सहमति बनी.
  • हजारीबाग बाईपास से ग्रेड सेपरेटर का कार्य यथा शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी.
  • सोन नदी में पांडुका के पास वृहद पुल के निर्माण के लिए झारखंड एवं बिहार के समन्वय से कार्य कराने के संबंध में विचार किया गया.
  • गढ़वा-रेहला बाईपास के निर्माण कार्य को यथा शीघ्र प्रारंभ करने के लिए भी सहमति बनी.
  • गुमला बाईपास तथा बंदगांव चक्रधरपुर पद के शेष भाग को स्वीकृति प्रदान कर कार्य को पूर्ण कराने के लिए भी विचार किया गया.

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. करीब 35 मिनट तक बैठक चली जिसमें झारखंड जुड़े कुछ अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.


बैठक के दौरान झारखंड की शहरी विकास योजनाओं पर बातचीत हुई तथा नागरिक उड्डयन के मुद्दे पर भी वार्ता हुई. जो परिवार एचईसी की 306 एकड़ भूमि पर रह रहे हैं उनको पुनर्वासित करने पर सहमति बन गई है. एचईसी की जमीन पर झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों को 107 एकड़ भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाकर पुनर्वासित किया जाएगा. वहीं PPP मॉडल पर दुमका में कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने NOC देने पर सहमति दे दी है. रघुवर दास ने मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित नितिन गडकरी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की, दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक चली. बैठक में झारखंड से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: हुड़दंग करने वाले शराबियों की खैर नहीं, दुकानों पर लगेंगे cctv कैमरे

इन विषयों पर बनी सहमति

  • साहिबगंज-दुमका-धनबाद-पुरुलिया-चांडिल-बहरागोड़ा-बालासोर-धामरा-बंदरगाह तक 790 किलोमीटर भारत माला सड़क निर्माण परियोजना पर सहमति बनी.
  • देवघर बासुकी नाथ पथ (लंबाई 43 किलोमीटर) के 4 लेनिंग का कार्य NHAI के द्वारा शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी.
  • धनबाद के गया पुल के चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत कर प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी.

भारतमाला के दो पूर्व स्वीकृत परियोजना

  • संबलपुर झारसुगड़ा सुंदरगढ़ राउरकेला सिमडेगा कोलेबिरा खूंटी रांची (329 किलोमीटर)
  • रायपुर बिलासपुर गुमला रांची बोकारो धनबाद (707 किलोमीटर) की स्वीकृति एवं कार्यवयनन प्राथमिकता से करने के लिए सहमति बनी.
  • हजारीबाग बाईपास से ग्रेड सेपरेटर का कार्य यथा शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी.
  • सोन नदी में पांडुका के पास वृहद पुल के निर्माण के लिए झारखंड एवं बिहार के समन्वय से कार्य कराने के संबंध में विचार किया गया.
  • गढ़वा-रेहला बाईपास के निर्माण कार्य को यथा शीघ्र प्रारंभ करने के लिए भी सहमति बनी.
  • गुमला बाईपास तथा बंदगांव चक्रधरपुर पद के शेष भाग को स्वीकृति प्रदान कर कार्य को पूर्ण कराने के लिए भी विचार किया गया.
Intro:नयी दिल्ली- झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, रघुवर दास ने 2 मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित नितिन गडकरी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की, दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक, बैठक में झारखंड से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई

मुलाकात का फोटो मेल पर है


Body:केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की बैठक में इन विषयों पर सहमति बनी:

- साहिबगंज: दुमका-धनबाद-पुरुलिया-चांडिल-बहरागोड़ा बालासोर-धामरा-बंदरगाह तक 790 किलोमीटर भारत माला सड़क निर्माण परियोजना पर सहमति बनी

- देवघर बासुकी नाथ पथ (लंबाई 43 किलोमीटर) के 4 लेनिंग का कार्य NHAI के द्वारा शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी

- धनबाद के गया पुल के चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत कर प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी

- भारतमाला के दो पूर्व स्वीकृत परियोजनाओं:
a- संबलपुर झारसुगड़ा सुंदरगढ़ राउरकेला सिमडेगा कोलेबिरा खूंटी रांची (329 किलोमीटर)
b- रायपुर बिलासपुर गुमला रांची बोकारो धनबाद (707 किलोमीटर) की स्वीकृति एवं कार्यवयनन प्राथमिकता से करने हेतु सहमति बनी




Conclusion:- हजारीबाग बाईपास से ग्रेड सेपरेटर का कार्य यथा शीघ्र प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी

- सोन नदी में पांडुका के पास वृहद पुल के निर्माण हेतु झारखंड एवं बिहार के समन्वय से कार्य कराने के संबंध में विचार किया गया

- गढ़वा-रेहला बाईपास के निर्माण कार्य को यथा शीघ्र प्रारंभ करने हेतु भी सहमति बनी

- गुमला बाईपास तथा बंदगांव चक्रधरपुर पद के शेष भाग को स्वीकृति प्रदान कर कार्य को पूर्ण कराने हेतु भी विचार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.