रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री रघुवर दास अचानक धुर्वा स्थित कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के लिए बने मंच से सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का मुआयना किया.
मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बरनवाल, डीजीपी कमल नयन चौबे तिवारी, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, कृषि सचिव पूजा सिंघल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिए. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान से कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- संपूर्ण क्रांति ट्रेन को लेकर भिड़े BJP के सांसद, बोले- कन्फ्यूजन पैदा न करें रामकृपाल
इनमें किसानों के लिए मानधन योजना, खुदरा व्यापारियों के लिए दुकानदार स्वरोजगार पेंशन योजना के अलावा 462 एकलव्य विद्यालय की आधारशिला रखना, साहिबगंज में मल्टी टर्मिनल बंदरगाह का उद्घाटन झारखंड सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास शामिल है. इसके साथ ही पीएम विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे.