रांची: झारखंड में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के टिकट एलोकेशन को लेकर झारखंड विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक रहे राधाकृष्ण किशोर ने पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. मंगलवार की सुबह एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें खुद इस बात को लेकर आश्चर्य हो रहा है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया.
'बीजेपी के पास जवाब नहीं'
उन्होंने कहा कि बीजेपी को सार्वजनिक रूप से इसे क्लियर करना चाहिए कि उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया गया. राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके इस सवाल का जवाब बीजेपी नहीं दे पाएगी. उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और क्षेत्र के लोगों से बात की और उसके बाद फिर आजसू पार्टी में आने का निर्णय लिया.
'आजसू पार्टी में ही कल्चर और कैरेक्टर'
आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देकर आजसू में शामिल होने के बाद उन्हें संतुष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में आजसू पार्टी में ही कल्चर और कैरेक्टर दिख रहा है. साथ ही यह वैसी पार्टी है जिसका नेतृत्व धरतीपुत्र खुद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, बीजेपी विधायक राधाकृष्ण किशोर ने थामा आजसू का दामन
'विधायक का चुनाव लड़ना लक्ष्य होता है'
राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उनके मन में किसी तरह की कोई आकांक्षा नहीं है. लेकिन आजसू पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि विधायक का चुनाव लड़ना लक्ष्य होता है.