रांची: बिहार विधानसभा में संयुक्त बिहार के समय जदयू से विधायक रहे राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस, बीजेपी और अब आजसू के बाद राष्ट्रीय जनता दल में लालू यादव पर आस्था जताते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद का दामन थाम लिया है. बीते शनिवार को ही उन्होंने रिम्स के केली बंगले में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी.
मिलन समारोह
राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गए. मौके पर राजद कोटे से श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने 5 रुपए सदस्यता शुल्क लेकर उन्हें सदस्यता रसीद दी और राजद में शामिल कर लिया.
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाए जाने का दावा
राजद में सदस्यता हासिल करने के बाद राधाकृष्ण किशोर ने प्रदेश राजद के दिए जाने वाले जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने राधाकृष्ण किशोर के राजद में शामिल होने से पार्टी पलामू प्रमंडल में मजबूती होगी. साथ ही इनके अनुभव का फायदा पार्टी को मिलने की बात कही. अभय कुमार सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाए जाने का दावा किया.
ये भी पढ़ें- सरायकेलाः लड़की के साथ ईंटा भट्ठा पहुंचे कैब चालक पर लोगों ने किया हमला, पीटकर किया लहूलुहान
पार्टी में आएगी मजबूती
राजद कोटे से श्रम मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता ने राधाकृष्ण किशोर के पार्टी में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए पार्टी में और मजबूती आने की बात कही.