ETV Bharat / city

नेतरहाट आवासीय विद्यालय नामांकन प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल, रांची से केवल दो बच्चों का हुआ है चयन - रांची न्यूज

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. इस साल हुए नामांकन परीक्षा में विद्यार्थियों के चयन को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि चयन में छात्रों की संख्या में जिलेवार काफी अंतर है.

Netarhat residential school enrollment process
Netarhat residential school enrollment process
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:51 AM IST

रांचीः राज्य के प्रतिष्ठित विद्यालय नेतरहाट स्कूल में नामांकन में प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक इस आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए जिलेवार चयनित बच्चों की संख्या में भारी अंतर है. इसके कारण अभिभावकों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. तो वहीं कई छात्र संगठन और पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से भी इस नामांकन प्रक्रिया की जांच की मांग की गई है.


बताते चलें कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. लेकिन नामांकन और रिजल्ट की प्रक्रिया को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि नामांकन के लिए जो परिणाम जारी किया गया है. उस परिणाम में जिलेवार चयनित बच्चों की संख्या में भारी अंतर है. किसी जिले में 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है तो किसी एक ही जिले से 24 विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है.

बताते चलें कि जिलावार चयनित बच्चों की बात करें तो गुमला से इस स्कूल में एडमिशन के लिए 2 बच्चों का चयन हुआ है तो धनबाद से 24 बच्चों का चयन कर लिया गया है. पाकुड़, गढ़वा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां जैसे जिलों से तो एक-एक विद्यार्थियों का चयन हुआ है. तो वहीं कोडरमा, दुमका, रांची से दो -दो बच्चों का चयन किया गया है. इसी तरीके से गिरिडीह से 16, हजारीबाग से 12 बच्चों का चयन किया गया है. हालांकि स्कूल प्रबंधन का मानना है कि ऐसा कोई प्रावधान है ही नहीं कि किस जिले से कितने बच्चे चयनित होंगे. अगर एक ही जिले के बच्चे अधिक सफल होते हैं तो इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता है. क्योंकि एग्जाम में चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से की गयी है.


जबकि दूसरी और पेरेंट्स एसोसिएशन और विभिन्न छात्र संगठनों ने इस पूरे नामांकन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है. इन संगठनों का कहना है कि राजधानी रांची जैसे क्षेत्र से दो बच्चों का नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए चयन होना. यह अचंभित करने वाला है. वहीं ऐसे कई जिले हैं जिससे एक एक बच्चों का चयन हुआ है. ऐसा कैसे हो सकता है. इस पूरे चयन प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए.

गौरतलब है कि नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से इस विद्यालय में वर्ष 2021-22 में नामांकन के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. कक्षा 6 में 100 सीटों पर नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा 6 मार्च को प्रमंडल मुख्यालय में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है. जिसमें से 100 छात्र सफल घोषित कर दिए गए हैं.

रांचीः राज्य के प्रतिष्ठित विद्यालय नेतरहाट स्कूल में नामांकन में प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक इस आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए जिलेवार चयनित बच्चों की संख्या में भारी अंतर है. इसके कारण अभिभावकों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. तो वहीं कई छात्र संगठन और पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से भी इस नामांकन प्रक्रिया की जांच की मांग की गई है.


बताते चलें कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. लेकिन नामांकन और रिजल्ट की प्रक्रिया को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि नामांकन के लिए जो परिणाम जारी किया गया है. उस परिणाम में जिलेवार चयनित बच्चों की संख्या में भारी अंतर है. किसी जिले में 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है तो किसी एक ही जिले से 24 विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है.

बताते चलें कि जिलावार चयनित बच्चों की बात करें तो गुमला से इस स्कूल में एडमिशन के लिए 2 बच्चों का चयन हुआ है तो धनबाद से 24 बच्चों का चयन कर लिया गया है. पाकुड़, गढ़वा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां जैसे जिलों से तो एक-एक विद्यार्थियों का चयन हुआ है. तो वहीं कोडरमा, दुमका, रांची से दो -दो बच्चों का चयन किया गया है. इसी तरीके से गिरिडीह से 16, हजारीबाग से 12 बच्चों का चयन किया गया है. हालांकि स्कूल प्रबंधन का मानना है कि ऐसा कोई प्रावधान है ही नहीं कि किस जिले से कितने बच्चे चयनित होंगे. अगर एक ही जिले के बच्चे अधिक सफल होते हैं तो इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता है. क्योंकि एग्जाम में चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से की गयी है.


जबकि दूसरी और पेरेंट्स एसोसिएशन और विभिन्न छात्र संगठनों ने इस पूरे नामांकन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है. इन संगठनों का कहना है कि राजधानी रांची जैसे क्षेत्र से दो बच्चों का नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए चयन होना. यह अचंभित करने वाला है. वहीं ऐसे कई जिले हैं जिससे एक एक बच्चों का चयन हुआ है. ऐसा कैसे हो सकता है. इस पूरे चयन प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए.

गौरतलब है कि नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से इस विद्यालय में वर्ष 2021-22 में नामांकन के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. कक्षा 6 में 100 सीटों पर नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा 6 मार्च को प्रमंडल मुख्यालय में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है. जिसमें से 100 छात्र सफल घोषित कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.