रांची: पिठोरिया थाना इलाके के कोकदोरो में नए साल के जश्न में डूबे सैलानियों के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब 7 फीट लंबा अजगर पहाड़ों के बीच से निकल आया. सांप निकलने की खबर उस इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग सांप को देखने पहुंचने लगे.
ये भी पढ़ें-पलामू: नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने की हत्या, नक्सली ने एक ग्रामीण को मारी थी गोली
फिलहाल, ग्रामीणों की मदद से सांप को पकड़कर एक बोरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे घने जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है इससे पहले भी इस इलाके में अजगर को देखा गया है, लेकिन आज तक इन सांपों ने ग्रामीण या पशुओं को नुकसान नहीं पहुंचाया है.