रांची: राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार के लिए आज बड़े फैसले का दिन है. हालांकि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav in fodder scam case) को पहले ही सजा हो चुकी है लेकिन डोरंडा कोषागार का मामला बड़ा है. लालू यादव की सेहत को देखते हुए ना सिर्फ लालू परिवार बल्कि राजद नेता भी फैसले पर टकटकी लगाए बैठे हैं. कोर्ट के फैसले के बाद राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (RJD Tej Pratap Yadav)ने न्याय यात्रा निकालने की घोषणा भी कर रखी है.
ये भी पढ़ें- सुनवाई से पहले चिंतित लालूः वार्ड के अंदर ही बिताया पूरा समय, धूप सेंकने भी नहीं आए बाहर
38 दोषियों को आज सजा: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट लालू यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) समेत 38 दोषियों को सजा सुनाएगी. 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट (CBI Special Court) ने इस मामले में 75 लोगों को दोषी करार दिया था. आज विशेष रूप से लालू यादव की सजा पर सबकी नजरें टिकी हैं. तेज प्रताप यादव ने लालू यादव को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 21 फरवरी के बाद न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है.
लालू यादव के खिलाफ साजिश: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले इस बात का जिक्र किया कि जब जब लालू यादव पॉलिटिक्स में एक्टिव होते हैं उनके खिलाफ साजिश शुरू हो जाती है. पिछले साल अप्रैल महीने में लालू यादव को नियमित जमानत मिली थी. उसके बाद से वे लगातार पॉलिटिक्स में एक्टिव नजर आ रहे हैं. लालू यादव का हाल में दिया गया एक बयान काफी चौंकाने वाला था. उन्होंने यह कहा था कि जल्द ही वे फिर से संसद जाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के सवालों का जवाब देंगे. ऐसे में इस सजा के बाद लालू यादव की मुसीबत और बढ़ सकती है.
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता: दूसरी तरफ जब से लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं, उसके बाद रिम्स के डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप के बाद लालू यादव की किडनी को लेकर चिंता जाहिर की है. लालू यादव किडनी और हार्ट के साथ ही कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. पिछले कुछ सालों से लगातार डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में अगर उन्हें लंबी सजा होती है तो एक बार फिर उनकी और उनके परिवार की मुसीबत बढ़ सकती है.
पटना में भी होगी सुनवाई: लालू यादव की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होने वाली. चारा घोटाले के छठे मामले में बांका भागलपुर कोषागार से अवैध निकासी को लेकर बहुत जल्द पटना में सुनवाई है. चारा घोटाले में सीबीआई कोर्ट में 6 अलग-अलग मामलों की सुनवाई के अलावा अब ईडी भी चारा घोटाले से जुड़े दो केस की जांच शुरू कर चुका है. दरअसल, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाला के आरसी 38/96 और 45/96 में वर्ष 2018 में लालू यादव समेत अन्य को सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें: Fodder Scam Case: लालू यादव को हो सकती है 1-7 साल की जेल, CBI स्पेशल कोर्ट आज सुनाएगी सजा
ईडी के रडार पर पर भी लालू यादव: इसके साथ ही चारा घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं पर जांच का आदेश भी दिया था. चारा घोटाला से जुड़े इन दोनों मामलों में आरोपियों के परिवार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. यही वजह है कि कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का आदेश भी दिया था. सीबीआई कोर्ट के उस आदेश पर अब ईडी ने मामला दर्ज कर अलग से जांच शुरू की है.