रांची: पश्चिम बंगाल में झारखंड के 3 विधायकों को कैश के साथ पकड़े जाने के बाद झारखंड में राजनीति का पारा चढ़ता जा रहा है. तीनों विधायक इस घटना के बाद जहां सियासी दल के निशाने पर हैं वहीं आम जनता भी अपना आक्रोश जाहिर कर रही है. इस घटना को लेकर झारखंड की जनता की राय क्या है. ये हमने जानने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार
सदस्यता रद्द करने की मांग: रांची में रहने वाले स्थानीय मनोज कुमार कहते हैं कि बंगाल से आए दिन भ्रष्टाचार की खबर आ रही है. वैसे मैं कांग्रेस के 3 विधायकों ने जिस तरह का कार्य किया है वो निश्चित रूप से पूरे राज्य को शर्मसार कर कर रहा है. मनोज के अनुसार ऐसे विधायकों की सदस्यता जल्द से जल्द रद्द होने चाहिए. राजधानी में अपना रोजगार कर रहे युवाओं अंकित कुमार और रमन बताते हैं कि सत्र के दौरान विधायकों को राजधानी में रहने की आवश्यकता होती है लेकिन ये तीन विधायक जनता के महत्वपूर्ण काम को छोड़कर बंगाल में गलत काम कर रहे थे.
जनता के पैसों का सुदपयोग: रॉकी कुमार बताते हैं कि गरीब लोग रोज कमाते हैं और खाते हैं. चुनाव के समय अपना कर्तव्य निभाते हुए वोट देते हैं. लेकिन उस वोट का दुरूपयोग करने वाले राजनेताओं को समझने की आवश्यकता है. जनता के पैसे का सदुपयोग करें ताकि राज्य से गरीबी और भुखमरी की समस्या मिल सके.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि शनिवार की देर शाम जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी कोलेबिरा के विधायक विक्सल कौंगाड़ी और खिजरी के विधायक राजेश कच्छप एक गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिए गए थे. बंगाल पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान तीनों विधायकों को पैसे के साथ पकड़ा गया. पूरी घटना सामने आने के बाद से तीनों विधायक सभी के निशाने पर आ गए हैं.